कतर करेगा एशियन कप फुटबॉल 2023 की मेजबानी, 2027 के लिए भारत और सउदी अरब हुए शॉर्टलिस्ट
AFC Asian Cup 2023 एशियन कप 2023 की मेजबानी कतर को मिल गई है। पहले इसकी मेजबानी चीन को करनी थी लेकिन कोविड-19 का हवाला देकर उसने अपनी मेजबानी वापस ले ली थी। इसके अलावा 2027 के लिए भारत और सउदी अरब को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

नई दिल्ली, एजेंसी: एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने सोमवार को यह घोषणा की, कि एशियन कप 2023 की मेजबानी कतर करेगा। इससे पहले यह मेजबानी चीन के पास थी जिसने कोरना की स्थिति का हवाला देते हुए इससे मना कर दिया था। कतर ने यह मेजबानी पाने के लिए साउथ कोरिया और इंडोनेशिया को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा इस बैठक में 2027 सीजन को लेकर भारत और सऊदी अरब को शॉर्टलिस्ट किया गया।
एएफसी कार्यकारी समिति ने एएफसी एशियाई कप 2027 के लिए बोली प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया और एएफसी कांग्रेस द्वारा लिए जाने वाले होस्टिंग निर्णय के साथ अंतिम दो बोली दाताओं के रूप में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) और सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ (SAFF) को शॉर्टलिस्ट किया। फरवरी 2023 में इसकी अगली बैठक में इसका फैसला किया जाएगा कि आखिर मेजबानी किसको मिलेगी। कतर को 2023 में मेजबानी मिलने के बाद नियमों के अनुसार 2027 की बोली लगाने वाली सूची से बाहर कर दिया गया।
पहले चीन को करनी थी एशियन कप की मेजबानी
चीन को 2023 एशियाई कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन कुछ महीने पहले कोविड-19 महामारी का कारण बताते हुए वे मेजबान के रूप में बाहर हो गए। 11वीं एएफसी कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए, एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन अब्राहिम अल खलीफा ने कतर फुटबॉल एसोसिएशन (QAF) को उनकी सफल बोली पर बधाई दी और इंडोनेशिया के फुटबॉल एसोसिएशन (PSSI) और उनके प्रस्तावों के लिए फुटबॉल एसोसिएशन कोरिया को एशियाई फुटबॉल परिवार की सराहना की।
उन्होंने कहा, "एएफसी और एशियाई फुटबॉल परिवार की ओर से, मैं कतर फुटबॉल संघ को एएफसी एशियाई कप के आगामी सीजन की मेजबानी का अधिकार दिए जाने पर बधाई देना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "हमें टूर्नामेंट के मंचन के इरादे को रेखांकित करने के लिए इंडोनेशिया के फुटबॉल एसोसिएशन और कोरिया फुटबॉल एसोसिएशन को भी धन्यवाद देना चाहिए।"
✨ 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 ✨
♦️ AFC Executive Committee confirms 🇶🇦 Qatar as #AsianCup2023 host!
♦️ 🇮🇳 India and 🇸🇦 Saudi Arabia shortlisted for #AsianCup2027
READ: https://t.co/5g4kjwNruD pic.twitter.com/79lfuZn5SW
— #AsianCup2023 (@afcasiancup) October 17, 2022
उन्होंने आगे कहा, "कतर की क्षमताओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी में ट्रैक रिकॉर्ड और विस्तार पर उनके सावधानीपूर्वक ध्यान की दुनिया भर में प्रशंसा की जाती है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।