PK Banerjee dies: 16 साल की उम्र में डब्यू करने वाले दिग्गज भारतीय फुटबॉलर पीके बनर्जी का निधन
कोलकाता में दिग्गज फुटबॉलर पीके बनर्जी ने अंतिम सांस ली। खेल जगह अपने इस महान फुटबॉलर के निधन से शोक में है।
कोलकाता, पीटीआइ। भारतीय फुटबॉल के दिग्गज पीके बनर्जी का शुक्रवार को निधन हो गया। 83 साल के पीके बनर्जी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और 2 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोलकाता में ही इस दिग्गज फुटबॉलर ने अंतिम सांस ली। खेल जगह अपने इस महान फुटबॉलर के निधन से शोक में है।
पीके बनर्जी का जन्म 23 जून 1936 में पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में हुआ था। देश के विभाजन के बाद पीके बनर्जी का परिवार जमशेदपुर में शिफ्ट हो गया था। साल 1962 में एशियन गेम्स में जब भारत ने गोल्ड मेडल जीता था तब वो टीम के सदस्य थे। बनर्जी ने इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन खेल दिखाया था और उनको गोल्ड मेडल सम्मानित किया गया था। यह भारतीय फुटबॉल का सबसे बेहतर दौर माना जाता है। पीके बनर्जी ने भारतीय टीम के लिए 84 मुकाबले खेल जिसमें उन्होंने 65 गोल किए।
संतोष ट्रॉफी में पीके बनर्जी ने अपना पहला फुटबॉल मैच खेला था। 16 साल की उम्र में उन्होंने बंगाल की तरफ से अपना पहला मैच खेला था।
मेलबर्न में खेले गए 1956 के ओलंपिक गेम्स में भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 4-1 से हराकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया था। बनर्जी इस टीम का हिस्सा थे और भारत के लिए इस गौरशाली पल के गवाह रहे।
रोम में 1960 में खेले गए ओलंपिक गेम्स में उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी की थी। इस टूर्नामेंट में भारत ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन बतौर कप्तान बनर्जी ने काफी अच्छा खेल दिखाया था। साल 1967 में उन्होंने चोट की वजह से फुटबॉल को अलविदा कहने का मुश्किल फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने कई टीमों के साथ बतौर कोच भी काम किया। फीफा के साथ भी उनको काम करने का मौका मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।