Football Legend Pele Death: सहवाग से लेकर रोनाल्डो तक, खेल जगत ने 'फुटबॉल किंग' को इस तरह दी श्रद्धांजलि
RIP Pele फुटबॉल के किंग एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो का गुरुवार रात निधन हो गया है। पेले नाम से मशहूर ब्राजील के महान फुटबॉलर के बाद लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) से लेकर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) समेत कई दिग्गजों ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Football Pele Died at 82। फुटबॉल के किंग 'एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो' का गुरुवार रात निधन हो गया है। 82 साल की उम्र में पेले नाम से मशहूर ब्राजील (Brazil Footballer Pele) के महान फुटबॉलर ने अंतिम सांसे ली। उनके निधन की खबर से पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
बता दें पिछले कुछ समय से पेले कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे। उनके (Pele) निधन के बाद फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को तीन बार खिताब जीताने वाले लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) से लेकर भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) समेत कई दिग्गजों ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।
Pele Passed Away: फुटबॉलर किंग पेले का 82 साल की उम्र में हुआ निधन

बता दें ब्राजील के महान फुटबॉलर एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो (Football Pele Died at 82) के निधन की खबर से पूरा खेल जगत गमगीन हो गया है। तीन बार के विश्व कप विजेता पेले पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन गुरुवार यानि 29 दिसंबर देर रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सोशल मीडिया पर लियोनेल मेस्सी से लेकर पुर्तागल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तक हर कोई उनके जाने से भावुक हो गया है और उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहा है।
रोनाल्डो ने पेले को दी श्रद्धांजलि
View this post on Instagram
बता दें पुर्तागल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने पेले के साथ अपनी कुछ फोटो को शेयर कर स्पेनिश में एक भावुक नोट लिखा। उन्होंने लिखा, फटबॉल जगत इस समय दर्द से गुजर रहा है, उसे व्यक्त करने के लिए शाश्वत किंग पेले को अलविदा कहना काफी नहीं होगा, जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा
''फुटबॉल जगत इस समय जिस दर्द से गुजर रहा है, उसे व्यक्त करने के लिए शाश्वत किंग पेले को अलविदा कहना काफी नहीं होगा. जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा, वो हमारे द्वारा शेयर किए हर पल में पारस्परिक थे। हम अलग भी रहे हो, लेकिन ये तब भी बना रहा''
मेस्सी ने पेले को इस तरह दी श्रद्धांजलि
View this post on Instagram
इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर पेले को श्रद्धांजलि देते हुए अर्जेंटीना को तीन बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीताने वाले मेस्सी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा 'Rest in peace'
वीरेंद्र सहवाग ने भी पेले को दी श्रद्धांजलि
A Magician on the field and one of the greatest sportspersons to have graced the planet. Heartfelt condolences to his family and well wishers all around the world. #Pele pic.twitter.com/FVemHsZ5FB
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 29, 2022
इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी पेले को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक नोट शेयर किया। उन्होंने कहा, ''मैदान पर एक जादूगर और इस ग्रह की शोभा बढ़ाने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक पेले। उनके परिवार और दुनिया भर में शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदना'' सहवाग के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कोच वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह ने भी पेले को श्रद्धांजलि दी।
RIP Pele. An inspiration around the world, a global icon, a legend 🙏 pic.twitter.com/iHlVzBB7j4
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) December 29, 2022
End of an Era. Some sportspersons leave a mark which inspires generations. The great Pele’s legacy and achievements will be cherished by many generations to come. My deepest condolences to his family, friends and fans.#Pele pic.twitter.com/mJNnyphLG0
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 29, 2022
पेले ने ब्राजील को तीसरी बार बनाया विश्व चैंपियन
बता दें पेले (Pele) ने अपना डेब्यू सांतोस के साथ 15 साल की उम्र में किया था। वहीं महज 17 साल की उम्र में पेले ने अपना वर्ल्ड कप डेब्य किया। उन्होंने अपने पहले विश्व कप से ही ब्राजील की छवि बदलकर रख दी थी। पेले ने 1970 में ब्राजील को तीसरी बार विश्व चैंपियन बनाया। ब्राजील ने तब फाइनल में इटली को शिकस्त दी थी। पेले ने ब्राजील के लिए अपना आखिरी मुकाबला 18 जुलाई 1971 को युगोस्लाविया के खिलाफ खेला था। वहीं साल 2013 में अपने सफल करियर के लिए पेले को बैलन डी ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।