Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस लीग में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने ओलिवर गिरोड

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2020 09:06 PM (IST)

    चेल्सी ने चैंपियंस लीग के ग्रुप-ई के मैच में स्पेनिश क्लब सेविया को 4-0 से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। इंग्लिश क्लब के लिए यह चारों गोल ओलिवर गिरोड (आठवें 54वें 74वें और 83वें मिनट) ने किए।

    Hero Image
    चैंपियंस लीग में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने ओलिवर गिरोड (एपी फोटो)

    सेविले, आइएएनएस। चेल्सी ने चैंपियंस लीग के ग्रुप-ई के मैच में स्पेनिश क्लब सेविया को 4-0 से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। इंग्लिश क्लब के लिए यह चारों गोल ओलिवर गिरोड (आठवें, 54वें, 74वें और 83वें मिनट) ने किए और इसी के साथ 34 साल के गिरोड चैंपियंस लीग में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। चैंपियंस लीग ने बुधवार को खेले गए मैच के बाद ट्वीट किया, 'चैंपियंस लीग में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी सेविया में ओलिवर गिरोड ने किए चार गोल।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएफा डॉट कॉम पर गिरोड के हवाले से लिखा गया, 'जब मैं मैदान पर होता हूं तो मैं सबसे सुखी व्यक्ति होता हूं। मैं सिर्फ अपना काम करने की कोशिश करता हूं। विश्वास बनाए रखता हूं। मैं बस टीम में योगदान देने की कोशिश करता हूं और कई बार आप जानते हैं कि कुछ भी हो सकता है और यह रात उनमें से एक थी।' इसी के साथ गिरोड 2010 के बाद चेल्सी के लिए एक मैच में चार गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले टीम के मौजूदा मैनेजर फ्रैंक लैंपार्ड ने मार्च 2010 में एस्टन विला के खिलाफ चार गोल किए थे।

    नेमार के दम पर पीएसजी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को हराया

    मैनचेस्टर, आइएएनएस। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार के दो गोलों के दम पर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियंस लीग के ग्रुप-एच के मैच में मेजबान मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-1 से हरा दिया। मैनचेस्टर युनाइटेड को इस सत्र में घर में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में खेले गए मुकाबले में नेमार ने छठे मिनट में ही गोल करके पीएसजी को बढ़त दिला दी, लेकिन मैनचेस्टर युनाइटेड ने हाफ टाइम से पहले ही बराबरी हासिल कर ली। मेजबान टीम के लिए बराबरी का यह गोल मार्कस रशफोर्ड ने 32वें मिनट में किया।

    इसके बाद मार्किनोस ने 69वें मिनट में एक और गोल करके पीएसजी को 2-1 से आगे कर दिया। अगले मिनट में ही मैनेचेस्टर के मिडफील्डर फ्रेड को रेड कार्ड दिखाया गया और मैनचेस्टर को 10 खिलाडि़यों के साथ ही खेलना पड़ा। मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम ने निर्धारित समय तक एक गोल से पीछे थे। नेमार ने इंजरी टाइम में एक और गोल करके पीएसजी को 3-1 की जीत दिला दी। नेमार का मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ चार मैचों में यह तीसरा गोल है। वहीं, चैंपियंस लीग में उनका यह 38वां गोल है।