FIFA WC: मेसी, अल्वारेज के दम पर अर्जेंटीना फाइनल में; क्रोएशिया को 3-0 से हराया
मेसी के अलावा अल्वारेज ने दो गोल दागे। 39वें मिनट में अल्वारेज ने पहला गोल किया और पहले हाफ तक टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। 68वें मिनट में मेसी की सहायता से अल्वारेज ने अपना दूसरा गोल किया।

नई दिल्ली, जेएनएन। कप्तान लियोन मेसी और जूलियन अल्वारेज के दम पर अर्जेंटीना ने पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया को 3-0 से हराकर विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। अर्जेंटीना की जीत के साथ ही लुका मोड्रिक का क्रोएशिया को पहली बार ट्राफी जिताने का सपना भी टूट गया। लुसैल स्टेडियम में मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में मेसी पूरे रंग में दिखे और 34वें मिनट में मिली पेनाल्टी पर गोल दाग टीम को बढ़त दिला दी। विश्व कप में मेसी का यह पांचवां गोल था।
इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में फ्रांस के कायलियान एमबापे की भी बराबरी कर ली। मेसी के अलावा अल्वारेज ने दो गोल दागे। 39वें मिनट में अल्वारेज ने पहला गोल किया और पहले हाफ तक टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। 68वें मिनट में मेसी की सहायता से अल्वारेज ने अपना दूसरा गोल किया।
Video: FIFA World Cup 2022: Cristiano Ronaldo का सपना टुटा! Morocco ने Portugal को 1-0 से हराया
अर्जेंटीना ने छठी बार विश्व कप के खिताबी मुकाबले मे जगह बनाई है। फाइनल में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा।
ये भी पढें: FIFA World Cup Semifinal: क्रोएशिया के डिफेंस को भेदकर लियोनेल मेसी अर्जेनटीना को दिलाना चाहेंगे जीत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।