Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions League: मैनचेस्टर सिटी पहली बार बना चैंपियंस लीग विजेता, फाइनल में इंटर मिलान को दी पटखनी

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 03:52 AM (IST)

    सेमीफाइनल में 14 बार की चैंपियन रीयल मैड्रिड को हराकर फाइनल में पहुंचे मैनचेस्टर सिटी ने फाइनल में भी शानदार खेल दिखाया और इतिहास रच दिया। मैनचेस्टर सिटी ने फाइनल में तीन बार के चैंपियन इंटर मिलान को हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया।

    Hero Image
    मैनचेस्टर सिटी ने तीन बार की चैंपियन इंटर मिलान को हराया (फोटो: एपी)

    नई दिल्ली, जेएनएन। मैनचेस्टर सिटी ने रविवार की देर रात इस्तांबुल के अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम में इतिहास रच दिया। रोड्री के 68वें मिनट में आए गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियंस लीग के फाइनल में तीन बार के चैंपियन इंटर मिलान को हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ मैनचेस्टर सिटी ने एक सत्र में तिहरा खिताब जीतकर यूरोप में अपना वर्चस्व भी स्थापित कर दिया। पहले ही ईपीएल और एफए कप जीतकर टीम ने इंग्लैंड में अपना लोहा मनवा लिया था, परंतु चैंपियंस लीग से अब तक वंचित रहे मैनचेस्टर सिटी ने इस बार जीत दर्ज कर दी। कोच पेप गार्डियोला की अगुआई में टीम ने पहली बार चैंपियंस लीग की ट्राफी जीती।

    रीयल मैड्रिड को मात देकर फाइनल में की थी एंट्री

    सेमीफाइनल में 14 बार की चैंपियन रीयल मैड्रिड को हराकर फाइनल में पहुंचे मैनचेस्टर सिटी ने फाइनल में भी शानदार खेल दिखाया। पहला हाफ गोल रहित रहने के बावजूद मैनचेस्टर सिटी ने आक्रामक खेल जारी रखा। इसी का लाभ उन्हें रोड्री के गोल के रूप में मिला।

    वहीं, टूर्नामेंट के अंडरडाग बनकर फाइनल तक पहुंचे इंटर मिलान ने भी फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। रक्षात्मक शैली के साथ फाइनल में उतरी इंटर की टीम ने पहले हाफ में सिटी को कोई अवसर नहीं दिया, परंतु लगातार आक्रामक रहे सिटी के स्ट्राइकरों ने मिले पहले अवसर को ही परिवर्तित कर मैच को अपने नाम कर लिया।

    हालांकि, मैच के अंत में इंटर मिलान ने रक्षात्मक खेल छोड़ आक्रमण शुरू किया, परंतु वह गोल नहीं दाग सके। 88वें मिनट में गोलकीपर एडरसन ने लुकाकु के शानदार प्रयास को विफल कर मैच में सिटी को जीवंत रखा।

    comedy show banner