Lionel Messi ने अपने खेल से प्रभावित किया, लेकिन इंटर मियामी को नहीं दिला सके जीत
अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने इंटर मियामी और अल अहली के बीच मुकाबले में अपने शानदार खेल से प्रभावित किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। यह मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा। हार्ड रॉक स्टेडियम में 60000 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मुकाबले में मेसी ने गोल करने के दो अवसर बनाए लेकिन वो एक भी गोल करने में सफल नहीं हो सके।

एपी, मियामी गार्डंस। क्लब फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन मुकाबले में अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की टीम इंटर मियामी (Inter Miami) और मिस्त्र की 12 बार की अफ्रीकी चैंपियन अल अहली (Al Ahly) के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत तक कोई गोल नहीं हो सका और मुकाबला गोल रहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
हार्ड रॉक स्टेडियम में 60,000 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मुकाबले में मेसी ने 96वें मिनट में दाहिनी तरफ से एक बेहतरीन कर्लिंग शॉट लिया, जिसे मिस्त्र के गोलकीपर मोहम्मद एलशेनावी ने शानदार अंदाज में रोकते हुए गेंद को क्रॉसबार से बाहर कर दिया।
गोलकीपर ने लूटी महफिल
इससे पहले, मेसी का 60वें मिनट में लिया गया फ्री किक शॉट भी गोल पोस्ट के किनारे से बाहर चला गया। पहले हाफ में अल अहली का दबदबा देखने को मिला, लेकिन इंटर मियामी के अनुभवी गोलकीपर आस्कर उस्तारी ने कई शानदार बचाव कर मैच को बराबरी पर बनाए रखा।
यह भी पढ़ें: Lionel Messi ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी, अर्जेंटीना ने बोलिविया को बुरी तरह हराया
43वें मिनट में उन्होंने त्रेजेगुएट की पेनाल्टी रोकने के बाद उसी पल पलटवार शाट को भी विफल कर दिया। इस ड्रॉ से दोनों टीमों के लिए ग्रुप-ए से अगले दौर में पहुंचने की राह कठिन हो गई है। उन्हें अब ब्राजील की दिग्गज टीम पल्मेरास और पुर्तगाल के पोर्तो से भिड़ना होगा। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें राउंड आफ 16 में जाएंगी।
कोच ने गिनाई गलतियां
दूसरे हाफ में इंटर मियामी ने बेहतर खेल दिखाया और गोल के अधिक मौके बनाए, लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया। मैच के बाद इंटर मियामी के कोच जेवियर माशेरानो ने कहा, यह फुटबॉल के लिए एक अच्छा उत्सव था। यह एक नई प्रतियोगिता है और हमें उन टीमों से खेलने का मौका मिला जो हमारी लीग में नहीं होतीं।
इससे हमारे खेल का स्तर दिखता है। वहीं अल अहली के फारवर्ड वेसम अबू अली ने कहा, परिणाम से निराश हूं। हमें तीनों अंक लेने चाहिए थे। इंटर मियामी और उनके स्टार खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं, लेकिन पहले हाफ में हम तीन-चार गोल करके मैच खत्म कर सकते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।