Lionel Messi in Delhi Live Updates: सीएम रेखा गुप्ता, जय शाह मेसी से मिले; टी20 वर्ल्ड कप का टिकट दिया

Lionel Messi in Delhi Live Updates: आज दिल्ली पहुंचेंगे लियोनेल मेसी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Lionel Messi in Delhi Live Updates: दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में गिने जाने वाले लियोनेल मेसी (GOAT Tour of India 2025 LIVE) आज अपने भारत दौरे के आखिरी दिन दिल्ली में कई अहम लोगों से मुलाकात करने वाले हैं। मेसी सुबह 10:45 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे। इसके बाद वह शहर के एक होटल में करीब 50 मिनट का मीट एंड ग्रीट सेशन करेंगे।
इसके बाद मेसी सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Lionel Messi PM Modi) के आधिकारिक आवास जाएंगे, जहां वह पीएम मोदी के साथ लगभग 20 मिनट बिताएंगे। पीएम से मुलाकात के बाद मेसी एक सांसद के आवास पर होने वाली खास बैठक में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की मेजबानी एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल कर रहे हैं, जो पहले AIFF के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इस बैठक में भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, अर्जेंटीना के भारत में राजदूत मारियानो अगुस्टिन काउसीनो और प्रवर्तन निदेशालय प्रमुख राहुल नवीन के भी शामिल होने की संभावना है। भारत दौरे के अंतिम चरण में मेसी अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे।
Lionel Messi in Delhi Live: मेसी मय हुआ स्टेडियम
मेसी ने बच्चों की टीशर्ट पर ऑटोग्राफ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने दूसरे टियर पर फुटबॉल किक की है। अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी-मेसी की गूंज है। भारतीय फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान ने मेसी को जर्सी गिफ्ट की। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह भी अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। जय शाह ने मेसी को भारतीय स्टार्स के वाला एक बैट गिफ्ट किया। इतना ही नहीं जय शाह ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट दिया।
Lionel Messi in Delhi Live: मेसी लीला पैलेस से स्टेडियम की ओर रवाना
लियोनेल मेस्सी लीला पैलेस से अरुण जेटली स्टेडियम की ओर रवाना हो गए हैं। मेसी का भारत दौरे का आखिरी पड़ाव दिल्ली में जारी है। भारी सुरक्षा और उत्साहित फैंस ने इस पल को खास बना दिया, क्योंकि देश की राजधानी मेस्सी के दीवानेपन की गिरफ्त में है।
Lionel Messi in Delhi Live: कब अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचेंगे मेसी?
लियोनेल मेसी दिल्ली पहुंच चुके हैं और अब वह अरुण जेटली स्टेडियम में 5 बजे के आसपास पहुंचेंगे।
Lionel Messi Live: दिल्ली पहुंचे लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी नई दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे लीला पैलेस होटल गए हैं। यहां वह अपनी G.O.A.T इंडिया टूर के आखिरी पड़ाव के तहत चुनिंदा मेहमानों के साथ क्लोज्ड डोर मीट एंड ग्रीट में शामिल होंगे।
Lionel Messi in Delhi Live: 3 बजे से शुरू होगा मेसी का दिल्ली इवेंट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लियोनेल मेसी के इवेंट के लिए फैंस दोपहर से ही इंतजार कर रहे हैं। मेसी की फ्लाइट धुंध की वजह से लेट हो गई हैं, जिसकी वजह से कार्यक्रम के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव हुआ। अब पूरा शेड्यूल इस प्रकार है-
3:00 बजे – स्वागत संगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
3:30 बजे – सेलेब्रिटी फुटबॉल मैच
4:00 बजे – लियोनेल मेसी की शानदार एंट्री
4:15 बजे – 30 चुने गए बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक
5:00 बजे – स्टेज सेरेमनी
Lionel Messi in Delhi Live: मुंबई से रवाना हुए मेसी
लियोनेल मेसी अपने 'GOAT इंडिया टूर' के आखिरी दिन दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उनका वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने शेयर किया है। आज ही मेसी रात 8 बजे भारत से रवाना होंगे।
VIDEO | Mumbai: Argentine footballer Lionel Messi arrives at Mumbai Airport to depart for Delhi, the last leg of his G.O.A.T India tour.#LionelMessi #GOATTour #IndianFootball
— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/HUuAcBFOg3
Lionel Messi in Delhi Live: मेसी की फ्लाइट में देरी
लियोनल मेसी की मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में देरी हो गई है। उनकी फ्लाइट सुबह 9:15 बजे की थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई। उनके दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचने की संभावना है।
Lionel Messi in Delhi Live Updates: मेसी की पीएम मोदी से मुलाकात नहीं होगी?
नई दिल्ली पहुंचने के बाद लियोनेल मेसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की खबरें थी। हालांकि, अब यह मुलाकात संभव नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन की यात्रा के लिए देश से रवाना हो चुके हैं।
Lionel Messi Live Updates: लियोनेल मेसी दिल्ली के लिए चार्टर फ्लाइट से आएंगे
अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी मुंबई से दिल्ली चार्टर फ्लाइट से उड़ान भरेंगे और वहां लगभग 12:30 बजे उतरने की उम्मीद है। पहले जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात तय थी, वह अब कार्यक्रम से हटा दी गई है। इसके बजाय मेसी मुख्य न्यायाधीश और सेना प्रमुख से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह अपने होटल में मीट एंड ग्रीट सेशन में भी हिस्सा लेंगे।
Lionel Messi in Delhi Live Updates: मेसी से विराट कोहली के मिलने की संभावना
दिल्ली में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी से विराट कोहली मिलने की संभावना है। इससे पहले मेसी मुंबई में भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से मिले थे, जबकि कोलकाता में उनकी मुलाकात सौरव गांगुली से हुई थी।
Lionel Messi Delhi Live Updates: मेसी का आज दिल्ली का शेड्यूल
पीएम मोदी से मुलाकात नहीं होगी (क्योंकि पीएम मोदी जॉर्डन की यात्रा के लिए देश से रवाना हो चुके हैं)
1:30 PM- सम्मान समारोह(अरुण जेटली स्टेडियम- दिल्ली)
2:30 PM- वेलकम म्यूजिक
2:50 PM- सेलिब्रेटी फुटबॉल मैच
3:30 PM- मेसी सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में शामिल होंगे
3:45 PM-30 बच्चों के साथ बातचीत
4:20 PM- स्टेज सेरेमनी
5 PM- 5:30 PM- पुराना किला में एडिडास का खास कार्यक्रम
5:30- 6:00 PM- लियोनल मेसी भारतीय खेल सितारों से मुलाकात करेंगे, जिनमें रोहित शर्मा, पैरालंपिक भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल, बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन और ओलंपिक हाई जंप पदक विजेता निशाद कुमार शामिल हैं।
6:10 PM– लियोनल मेसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
8 PM– मेसी की फ्लाइट के उड़ान भरने का निर्धारित समय।
Lionel Messi Delhi Live Updates: दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे लियोनेल मेसी
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम से मिलने के बाद मेसी दोपहर 1:30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले सम्मान समारोह का हिस्सा बनेंगे। मेसी इस समय भारत में अपने 3 दिवसीय ‘GOAT इंडिया टूर’ पर हैं और आज उनके इस खास दौरे का आखिरी दिन है। इससे पहले शनिवार को मेसी कोलकाता और हैदराबाद पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे।
वहीं रविवार यानी 14 दिसंबर को मेसी मुंबई पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से हुई।
