Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Serie A: एसी मिलान ने जुवेंटस को दी 3-0 की करारी मात, पांचवें स्थान पर खिसकी टीम

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Mon, 10 May 2021 11:43 PM (IST)

    एसी मिलान ने उसे 3-0 से हराकर उसकी यूएफा चैंपियंस लीग में जगह बनाने की कोशिशों को भी करारा झटका दिया। पिछले नौ साल से सीरी-ए में अपना दबदबा रखने वाला जुवेंटस इस हार से पांचवें स्थान पर खिसक गया।

    Hero Image
    जुवेंटस की टीम के खिलाड़ी- फोटो फेसबुक पेज

    मिलान, एपी। इंटर मिलान ने पिछले सप्ताह जुवेंटस की इटालियन फुटबॉल लीग सीरी-ए का खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और अब एसी मिलान ने उसे 3-0 से हराकर उसकी यूएफा चैंपियंस लीग में जगह बनाने की कोशिशों को भी करारा झटका दिया। पिछले नौ साल से सीरी-ए में अपना दबदबा रखने वाला जुवेंटस इस हार से पांचवें स्थान पर खिसक गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके और चौथे स्थान पर काबिज नापोली के बीच एक अंक का अंतर है। लीग से शीर्ष चार में रहने वाली टीमें चैंपियंस लीग में जगह बनाती हैं। जुवेंटस के 35 मैचों में 69 अंक हैं। अटलांटा और एसी मिलान दोनों के समान 72 अंक हैं। अटलांटा ने एक अन्य मैच में पार्मा को 5-2 से हराया और वह बेहतर गोल अंतर के कारण इंटर मिलान (35 मैचों में 85 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है।

    इंटर मिलान पहले ही खिताब अपने नाम सुरक्षित कर चुका है। एसी मिलान की तरफ से जुवेंटस के खिलाफ ब्राहिम डियाम ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पहला गोल किया। इसके बाद एंटे रेबिक (78वें) और फिकायो टोमोरी (82वें मिनट) ने दूसरे हाफ में गोल किए।

    खिताब की दौड़ में पिछड़ा पीएसजी

    पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की रेन के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ खेलने के कारण फ्रांसीसी फुटबॉल लीग-1 का खिताब अपने पास बरकरार रखने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।पीएसजी ने पहले हाफ से ठीक पहले नेमार के पेनाल्टी पर किए गए गोल से बढ़त बनाई। रेन के स्ट्राइकर सरोहु गुएर्सी ने 70वें मिनट में विंगर बेंजामिन बोरिगीड के कॉर्नर पर हेडर से गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिलाई।

    अब पीएसजी शीर्ष पर काबिज लिली से तीन अंक पीछे और तीसरे स्थान की टीम मोनाको से केवल दो अंक आगे है। मोनाको ने एक अन्य मैच में रीम्स को 1-0 से हराकर चैंपियंस लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। उसकी तरफ से यह महत्वपूर्ण गोल इलियट मैटाजो ने 20वें मिनट में किया।