Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी बार ISL चैंपियन बनी मोहनबगान, फाइनल में बेंगलुरु एफसी को दी शिकस्‍त

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 10:53 PM (IST)

    मोहनबगान सुपरजायंट ने बेंगलुरु एफसी को बेहद रोमांचक फाइनल में 2-1 गोल से हराकर दूसरी बार ISL खिताब पर कब्जा जमाया है। मोहनबगान इससे पहले 2022-23 सत्र में भी इसी टीम को पेनाल्टी शूटआउट (4-3) में हराकर चैंपियन बनी थी। मोहनबगान पिछले सत्र में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे मुंबई सिटी एफसी से 3-1 गोल से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

    Hero Image
    मोहनबगान सुपरजायंट ने फाइनल में दर्ज की जीत। इमेज- एक्‍स

     राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता : मोहनबगान सुपरजायंट ने बेंगलुरु एफसी को बेहद रोमांचक फाइनल में 2-1 गोल से हराकर दूसरी बार ISL खिताब पर कब्जा जमाया है। मोहनबगान इससे पहले 2022-23 सत्र में भी इसी टीम को पेनाल्टी शूटआउट (4-3) में हराकर चैंपियन बनी थी। मोहनबगान पिछले सत्र में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे मुंबई सिटी एफसी से 3-1 गोल से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्बर्टो रोड्रिग्ज के आत्मघाती गोल से पिछड़ने के बाद जेसन कमिंग्स और जैमी मैक्लेरेन ने गोल दागकर मोहनबगान को चैंपियन बनाया। मोहनबगान के स्टार खिलाड़ी मनवीर सिंह ने पांचवीं बार आइएसएल फाइनल खेलने का रिकार्ड बनाया। मोहनबगान इस सत्र में लीग शील्ड की विजेता भी रही है।

    शनिवार को खचाखच भरे विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन में दोनों टीमों ने आरंभ से ही आक्रामक रूख अपनाया, हालांकि फर्स्ट हाफ का खेल खत्म होने तक दोनों ही टीमें गोल नहीं दाग पाईं, लेकिन दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही बेंगलुरु के रयान विलियम्स को रोकने के प्रयास में मोहनबगान की रक्षात्मक पंक्ति के खिलाड़ी अल्बर्टो रोड्रिग्ज अपने ही गोलपोस्ट में बाल घुसा बैठे।

    मोहनबगान के जेसन कमिंग्स ने 71वें मिनट में मिली पेनाल्टी को गोल में बदलकर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। उसके बाद निर्धारित समय तक का खेल पूरा होने तक कोई टीम और गोल नहीं कर सकी। अतिरिक्त समय में 96वें मिनट में जैमी मैक्लेरेन ने गोल कर मोहनबगान के चैंपियन बनने पर मुहर लगा दी।