FIFA Club World Cup: इंटर मिलान ने मोंटेर को बराबरी पर रोका, बोरूसिया डार्टमंड और फ्लूमिनेंस का मैच ड्रॉ
क्लब विश्वकप में बोरूसिया डार्टमंड और फ्लूमिनेंस ने भी मंगलवार को मेटलाइफ स्टेडियम में वर्षा के बीच आधी से भी कम जुटे दर्शकों के 0-0 से ड्रॉ खेला। इस दौरान ब्राजील के क्लब का भारी समर्थन रहा। फ्लूमिनेंस के लिए सबसे अच्छा गोल करने का मौका 58वें मिनट में आया।
पासाडेना, एपी। इंटर मिलान को क्लब विश्व कप में मंगलवार रात मोंटेरे ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया। चैंपियंस लीग फाइनल में हार के बाद इटली की टीम इंटर मिलान का यह पहला मैच था। मैच में स्पेन के अनुभवी स्टार सर्जियो रामोस ने पहले हाफ में हेडर से शानदार गोल दागकर मोंटेरे को बढ़त दिलाई।
हालांकि इंटर मिलान के लॉटेरो मार्टिनेज ने मध्यांतर से पहले गोल दागकर स्कोर 1-1 किया। इसके बाद इटली की टीम लगभग 62 प्रतिशत समय गेंद को अपने कब्जे में रखने के बावजूद दूसरा गोल नहीं कर सकी।
कोपा अमेरिका से सबक लेकर बढ़ाई सुरक्षा
करीब एक साल पहले कोपा अमेरिका फाइनल में प्रशंसकों की अराजकता से सबक लेते हुए इस बार क्लब वर्ल्ड कप के लिए हार्ड राक स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में फुटबाल प्रशंसक स्टेडियम में वापस आ गए हैं। मियामी में आयोजित शुरुआती दो खेलों को देखने के लिए लगभग 120,000 समर्थकों की भीड़ जुटी। पिछले साल जुलाई अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच मैच के लिए मियामी डाल्फिन के गेट से बिना टिकट के प्रशंसक घुस गए थे। इस दौरान कई प्रशंसक घायल भी हुए थे।
बोरूसिया डॉर्टमंड और फ्लूमिनेंस ने भी खेला ड्रॉ
क्लब विश्वकप में बोरूसिया डार्टमंड और फ्लूमिनेंस ने भी मंगलवार को मेटलाइफ स्टेडियम में वर्षा के बीच आधी से भी कम जुटे दर्शकों के 0-0 से ड्रॉ खेला। इस दौरान ब्राजील के क्लब का भारी समर्थन रहा। फ्लूमिनेंस के लिए सबसे अच्छा गोल करने का मौका 58वें मिनट में आया, जब बाक्स के बीच से अगस्टिन कैनोबियो ने बाएं पैर से शाट लगाया, जिसे डार्टमंड के गोलकीपर ग्रेगर कोबेल ने बचा लिया।
रिवर प्लेट ने उरावा को 3-1 से हराया सिएटल
क्लब वर्ल्डकप के एक और मैच में अर्जेंटीना के क्ल्ब रिवर प्लेट ने उरावा रेड डायमंड्स को 3-1 से हराया। सेबेस्टियन ड्रिउसी ने रिवर प्लेट के लिए गोल किया, लेकिन दौरान चोटिल हो गए। दूसरे हाफ में तीन मिनट के भीतर ड्रिउसी के गोल ने स्कोर 2-0 कर दिया, लेकिन वह गोलकीपर शुसाकू निशिकावा से टकरा गए और दर्द से जमीन पर गिर पड़े।
सऊदी अरब और रोनाल्डो को क्लब वर्ल्ड कप में नहीं ला पाए
सऊदी अरब या जियानी इन्फेंटिनो भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को क्लब वर्ल्ड कप में लाने का कोई तरीका नहीं निकाल पाए। फीफा अध्यक्ष इन्फेंटिनो ने एक साक्षात्कार में इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के क्लब अल-नासर के साथ रोनाल्डो का अनुबंध समाप्त होने वाला था और फीफा द्वारा अपनी नई प्रतियोगिता के लिए विशेष रूप से बनाई गई मिनी ट्रांसफर विंडो बनाने का निर्णय लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।