Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Super League: इस साल नहीं होगी देश की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग, जान लीजिए कारण

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:12 PM (IST)

    देश की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग के 2025-26 सीजन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। ISL के आयोजक फुटबॉल स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और इसमें खेलने वाले क्लबों को सूचित किया है कि आगामी सीजन अगली सूचना तक स्थगित रहेगा। यह निर्णय एफएसडीएल और एआइएफएफ के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (एमआरए) को लेकर चल रही अनिश्चितता के चलते लिया गया है।

    Hero Image
    इस साल नहीं होगा लीग का आयोजन। इमेज- एक्‍स

     जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग (ISL) के 2025-26 सीजन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। ISL के आयोजक फुटबॉल स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) और इसमें खेलने वाले क्लबों को सूचित किया है कि आगामी सीजन अगली सूचना तक स्थगित रहेगा। यह निर्णय एफएसडीएल और एआइएफएफ के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (एमआरए) को लेकर चल रही अनिश्चितता के चलते लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISL को 2019 में फीफा और एएफसी द्वारा भारत की शीर्ष दर्जे की लीग का दर्जा मिला था। अब इसका भविष्य नए एमआरए समझौते पर निर्भर है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो यह भारतीय फुटबॉल के विकास के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

    क्या है एमआरए और क्यों हुआ विवाद

    एफएसडीएल और एआइएफएफ के बीच 2010 में 15 वर्षों के लिए मास्टर राइट्स एग्रीमेंट साइन हुआ था, जिसके तहत ISL के व्यावसायिक और संचालन संबंधी सभी अधिकार एफएसडीएल को दिए गए थे। यह समझौता दिसंबर 2025 में समाप्त हो रहा है। एफएसडीएल ने आइएसएल के संचालन के लिए एक नए ढांचे का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत एक होल्डिंग कंपनी बनेगी, जिसमें आइएसएल क्लबों की 60, एफएसडीएल की 26 और एआइएफएफ की 14 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

    इस बीच भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यशैली को लेकर आलोचना भी हुई है। अप्रैल तक नया समझौता फाइनल करने के बजाय महासंघ ने एक आठ सदस्यीय टास्क फोर्स बनाई है। पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया सहित कई कार्यसमिति सदस्य इस निर्णय की खुलेआम आलोचना कर चुके हैं।

    क्लबों ने की तैयारियां स्थगित

    ISL के कई प्रमुख क्लब जैसे एफसी गोवा, बेंगलुरु एफसी, चेन्नईयिन एफसी, ओडिशा एफसी, केरला ब्लास्टर्स, मुंबई सिटी एफसी और हैदराबाद एफसी ने डूरंड कप 2025 से नाम वापस ले लिया है और प्री-सीजन कैंप स्थगित कर दिए हैं। क्लबों को आशंका है कि अगर ISL तय समय पर शुरू नहीं हुआ, तो खिलाडि़यों और स्टाफ से जुड़े अनुबंधों में वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    एआइएफएफ कैलेंडर में नहीं ISL

    इससे पहले, एआइएफएफ ने 2025-26 सीजन का आधिकारिक कैलेंडर भी जारी किया था, जिसमें आइएलएल को जगह नहीं दी गई थी। लीग सितंबर से अप्रैल के बीच होती है, लेकिन एमआरए पर असमंजस के चलते आयोजकों का कहना था कि आगामी सीजन की योजना, आयोजन या व्यावसायीकरण संभव नहीं है।

    एएफसी एशियाई कप के लिए तैयारियों पर चर्चा

    एआइएफएफ ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एएफसी एशियाई कप के लिए राष्ट्रीय महिला टीम की तैयारियों और योजनाओं का रोडमैप तैयार करने के लिए शुक्रवार को चर्चा की। महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने 2025-26 भारतीय महिला लीग सीजन का आयोजन सितंबर 2025 से जनवरी 2026 तक करने का निर्णय लिया। इसमें आठ टीमें 14-14 मैच खेलेंगी।

    भारतीय अंडर-20 महिला टीम भी आइडब्ल्यूएल में भाग लेगी। एआइएफएफ ने कहा कि सामान्य से पहले कार्यक्रम तैयार करने से एक से 21 मार्च तक होने वाले महिला एशियाई कप से पहले पर्याप्त तैयारी का समय मिल सकेगा। इसके अलावा, महिला टीम तीन चरणों में 83 दिनों के तैयारी शिविरों में भाग लेंगी। इसमें 10-12 अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच और घरेलू टीमों के साथ पांच से सात मैच शामिल होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner