Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Qatar Live Streaming: भारत के खिलाफ कतर का पलड़ा भारी, जानें कहां और कैसे देखें फीफी वर्ल्ड कप 2026 का क्वालिफायर मैच

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 09:19 AM (IST)

    India vs Qatar Live Streaming Details भारतीय फुटबॉल टीम 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के मुकाबले में आज यानी 21 नवंबर को कतर के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मैच में भारत को ग्रुप ए की सबसे कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा। क्वालीफायर के पहले मैच में कुवैत को 1-0 से हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है।

    Hero Image
    India vs Qatar Live Streaming: कैसे देखें फीफी वर्ल्ड कप 2026 का क्वालिफायर मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Qatar Live Streaming Details: भारतीय फुटबॉल टीम 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के मुकाबले में आज यानी 21 नवंबर को कतर के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मैच में भारत को ग्रुप ए की सबसे कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वालीफायर के पहले मैच में कुवैत को 1-0 से हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। ऐसे में भारत घरेलू मैदान पर कतर को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद करेगा, लेकिन मेहमान टीम को चुनौती देना उसके लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कहां और कितने बजे भारत और कतर का लाइव मुकाबला देखा जा सकता है?

    India vs Qatar: कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम कतर का लाइव मुकाबला?

    भारत और कतर (India vs Qatar) के बीच खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर मैच आज रात 7 बजे से शुरू होगा।

    India vs Qatar: कहां खेला जाएगा भारत बनाम कतर का अहम मैच?

    भारत और कतर का मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।

    India vs Qatar: कहां देख सकते है भारत बनाम कतर का लाइव मुकाबला?

    भारत और कतर के बीच 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 1, स्पोर्ट्स18 1एचडी और स्पोर्ट्स183 पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप या वेबसाइट पर होगी।

    India vs Qatar: कैसा रहा है भारत और कतर का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड?

    भारत और कतर के बीच अब तकतीन मैच खेले गए हैं जिसमें कतर का पलड़ा भारी रहा है। 1996 में कतर ने 6-0 से भारत को मात दी थी। वहीं, 2019 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग में कतर और भारत का मैच ड्रॉ हुआ था। साल 2021 में कतर ने 1-0 से मैच जीता था।

    India vs Qatar: साल 2019 में भारत का प्रदर्शन देख चौंकाया था कतर

    भारतीय टीम ने चार साल पहले एशियाई चैंपियन कतर को गोलरहित ड्रा पर रोका था और इस मुकाबले में यह टीम के लिए प्रेरणा का काम करेगा। भारत ने 2022 विश्व कप के दूसरे दौर के क्वालीफायर में 10 सितंबर, 2019 को दोहा कतर को गोलरहित ड्रा पर रोककर सभी को चौंका दिया था। कतर की टीम उस समय जबरदस्त फार्म में थी और उसने 2019 की शुरुआत में एशिया कप ट्रॉफी जीती थी।