India vs Qatar Highlights: कतर ने एकतरफा मैच में मारी बाजी, भारतीय टीम को 3-0 से दी मात
India vs Qatar Fifa World Cup 2026 Qualifiers Highlights: फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर मैच में कतर ने भारत को 3-0 से मात दी। कतर की तरफ से मुस्तुफा मेशाल, मोएज अली और युसूफ अब्दसिराग ने तीन गोल दागे। वहीं, भारतीय टीम लाख कोशिशों के बावजूद कतर के डिफेंस को भेदने में नाकाम रही।

India vs Qatar Fifa World Cup 2026 Qualifiers Highlights: फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर मैच में कतर ने भारत को 3-0 से मात दी। कतर की तरफ से मुस्तुफा मेशाल, मोएज अली और युसूफ अब्दसिराग ने तीन गोल दागे। वहीं, भारतीय टीम लाख कोशिशों के बावजूद कतर के डिफेंस को भेदने में नाकाम रही।
मुस्तुफा मेशाल ने मैच के चौथे मिनट में कतर की ओर से पहला गोल दागा। इसके बाद मोएज अली ने 46वें मिनट में एक और गोल करते हुए इस बढ़त को 2-0 कर दिया। वहीं, आखिरी लम्हों में यूसूफ ने तीसरा गोल करते हुए कतर की जीत पर मुहर लगा दी।
कतर की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए भारत को 3-0 से हरा दिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने जोर तो बहुत लगाया, लेकिन वह कतर के डिफेंड को नहीं भेद सके।
यूसुफ ने कतर के लिए मैच का तीसरा गोल दाग दिया है। यह मैच अब भारत की पकड़ से निकलता दिख रहा है। कतर अब 3-0 से आगे हो चली है।
कतर की टीम पूरी तरह से मैच में मजबूत दिखाई दे रही है। टीम ने दूसरा गोल दाग दिया है और बढ़त अब 2-0 हो चली है।