Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA World Cup Final Live Streaming: कब और कहां देखें फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 10:18 AM (IST)

    FIFA World Cup Final Live Streaming फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा। लियोनेल मेसी के लिए यह आखिरी मुकाबला होगा।

    Hero Image
    FIFA World Cup Final Live Streaming: अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। लुसैल स्टेडियम पर होने वाले फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इंतजार है तो बस इस बात का, कि आखिर कायलियन एमबापे और लियोनेल मेसी में से कौन अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। जहां एक तरफ फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी लियोनेल मेसी को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ विदाई लेते हुए देखना चाहते हैं तो वहीं फ्रांस के सामने लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीत कर ब्राजील की बराबरी करने की चुनौती है।

    यदि आप भी लियोनेस मेसी को वर्ल्ड कप के बड़े मंच पर आखिरी बार देखना चाहते हैं तो इससे पहले मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

    कब होगा फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला?

    18 दिसंबर, रविवार को होगा फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला।

    कहां होगा फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला?

    फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला लुसैल स्टेडियम में होगा।

    कितने बजे होगा शुरू होगा फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला?

    फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा।

    कहां देख सकते हैं फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला?

    फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला आप Sports 18 चैनल पर देख सकते हैं, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।