फुटबाल डायरी: लियोन दौरे पर पीएसजी के साथ नहीं जाएंगे मेसी, क्लब ने दी जानकारी

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लियोन मेसी भले ही कोरोना से मुक्त हो गए हैं लेकिन इस बीमारी से वह अभी भी उबर रहे हैं जिसके कारण मेसी लियोन के खिलाफ लीग-1 मुकाबले के लिए टीम में नहीं होंगे।