केन की हैट्रिक की बदौलत बायर्न की शानदार जीत, चेल्सी ने चोटिल पामर के बिना वेस्ट हैम को हराया
बुंडेसलीगा में हैरी केन की हैट्रिक की बदौलत गत चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने अपने पहले मैच में लीपजिग को 6-0 से हराया। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में चेल्सी ने चोटिल कोल पामर के बिना खेलते हुए ही वेस्ट हैम को 5-1 से करारी शिकस्त दी। पेरिस सेंट-जर्मेन ने अपने पहले घरेलू मैच में एंजर्स पर 1-0 से जीत दर्ज की।
बर्लिन, एपी। बुंडेसलीगा में हैरी केन की हैट्रिक की बदौलत गत चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने अपने पहले मैच में लीपजिग को 6-0 से हराया। इस जीत के साथ बायर्न ने अपने खिताब के बचाव के अभियान की शानदार शुरुआत की। मैच में बायर्न के नुसा के एक गोल को रद्द कर दिया गया, इसके बाद केन ने शानदार गोल किया।
केन ने 74वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा और उसके चार मिनट बाद ही इंग्लैंड के इस कप्तान ने गोल कर सीजन की अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। वहीं, माइकल ओलिस ने दो गोल किए और लुइस डियाज ने बुंडेसलीगा डेब्यू में गोल किया।
बायर्न के कोच विंसेंट कांपनी ने 68वें मिनट में एक साथ चार बदलाव किए। मैच में लीपजिग ने ब्रेक के बाद बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन टीम इन प्रयासों को गोल में नहीं बदल सकी।
चेल्सी ने चोटिल पामर के बिना वेस्ट हैम को हराया
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में चेल्सी ने चोटिल कोल पामर के बिना खेलते हुए ही वेस्ट हैम को 5-1 से करारी शिकस्त दी। पामर शुक्रवार को वार्मअप मैच में चोटिल होने के बाद आखिरी समय में टीम से हट गए थे। चेल्सी की इस जीत ने वेस्ट हैम में आलोचनाओं से घिरे मैनेजर ग्राहम पाटर की शुरुआती सीजन की मुश्किलों को और बढ़ा दिया।
ओलंपिक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के छठे मिनट में वेस्ट हैम के लुकास पैक्वेटा के लांग रेंज पाइलड्राइवर के बाद चेल्सी एक गोल से पिछड़ गई। हालांकि इसके बाद चेल्सी के जोआओ पेड्रो, पेड्रो नेटो, एंजो फर्नांडीज, मोइसेस कैसेडो और ट्रेवोह चालोबा ने एक-एक गोल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई। वेस्ट हैम को लीग के शुरुआती दौर में भी प्रमोटेड सुंदरलैंड से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
फैबियन रुइज के गोल से जीता पीएसजी
फैबियन रुइज के एक मात्र गोल की बदौलत पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को लीग 1 के अपने पहले घरेलू मैच में एंजर्स पर 1-0 से जीत दिलाई। पीएसजी की यह जीत और बड़ी हो सकती थी, लेकिन डेम्बेले पेनाल्टी चूक गए। डेम्बेले मैच के पहले हाफ के बीच में जोआओ नेवेस द्वारा अर्जित पेनाल्टी को गोल में नहीं बदल सके।
हालांकि, पीएसजी ने खेल पर नियंत्रण बनाए रखा और फैबियन ने 50वें मिनट में गेंद को दाहिने पैर से गोल पोस्ट में पहुंचाकर टीम की जीत पक्की की। इस जीत के साथ पीएसजी का एंजर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर जीत का सिलसिला लगातार 11 मैचों तक पहुंच गया है।
पिछले महीने क्लब विश्व कप फाइनल में चेल्सी से हारने के बाद लुइस एनरिक की टीम पीएसजी ने इस नए सीजन के अपने पहले तीन मैच जीत लित हैं। चैंपियंस लीग विजेता पीएसजी ने पिछले सप्ताह पेनाल्टी शूटआउट में टाटेनहम को हराकर यूरोपीय सुपर कप भी जीता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।