Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA World Cup: ब्राजील ने जीता है सबसे ज्यादा बार फुटबॉल वर्ल्ड कप, देखें कब कौन बना चैंपियन

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 05:35 PM (IST)

    दुनिया भर के 200 से अधिक देशों ने इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने की कोशिश की लेकिन मेजबान कतर सहित सिर्फ 32 टीमें ही 2022 फुटबॅाल वर्ल्ड कप के लिए क ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्व फुटबॅालर पेले और फीफा वर्ल्ड कप ट्रॅाफी की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। फीफा वर्ल्ड 2022 (FIFA World Cup 2022) की शुरूआत बहुत ही जल्द होने वाली है। कतर में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 23 टीमें हिस्सा लेने वाली है। दुनिया भर के 200 से अधिक देशों ने इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने की कोशिश की, लेकिन मेजबान कतर सहित सिर्फ 32 टीमें ही 2022 फुटबॅाल वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकीं। बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत साल 1930 में हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रॅाफी पर सबसे ज्यादा हुकूमत ब्राजील की ही रही है। ब्राजील ने पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया है। ब्राजील ने साल 1958, 1962, 1970, 1994, 2002 में इस खिताब को अपने नाम किया है। इसके बाद इटली ने चार बार, फ्रांस अर्जेटिंना, उरुग्वे ने दो बार, इंग्लैंड और स्पेन ने एक बार यह खिताब हासिल किया हैं।

    जानें इस बार कब होंगे नॅाक आउट मुकाबले 

    फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 64 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के मुकाबले 20 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे जबकि नॉकआउट मैच 3 से 18 दिसंबर के बीच होंगे। हर ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें अंतिम-16 में आगे बढ़ेंगे। 16 में से 8 टीम क्वार्टर फाइनल में जाएगी और फिर इसमें से 4 टीम सेमीफाइल के लिए क्वालीफाई करेंगी। 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे जबकि 18 दिसंबर, को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा।

    चलिए जानते हैं कि कौन सी टीम, कितनी बार रही है विजेता--

    1930 उरुग्वे
    1934 इटली
    1938 इटली
    1950 उरुग्वे
    1954 पश्चिम जर्मनी
    1958 ब्राजील
    1962 ब्राजील
    1966 इंग्लैंड
    1970 ब्राजील
    1974 पश्चिम जर्मनी
    1978 अर्जेंटीना
    1982 इटली
    1986 अर्जेंटीना
    1990 पश्चिमी जर्मनी
    1994 ब्राजील
    1998 फ्रांस
    2002 ब्राजील
    2006 इटली
    2010 साउथ अफ्रीका
    2014 जर्मनी
    2018 फ्रांस

    साल 2022 में खेलने वाली 32 टीमों की लिस्ट--

    कतर

    ईरान

    दक्षिण कोरिया

    सउदी अरब

    जापान

    ऑस्ट्रेलिया

    जर्मनी

    डेनमार्क

    फ्रांस

    बेल्जियम

    यूरोप

    क्रोएशिया

    स्पेन

    सर्बिया

    इंग्लैंड

    नीदरलैंड

    स्विट्ज़रलैंड

    पुर्तगाल

    पोलैंड

    वेल्स

    ब्राज़ील

    अर्जेंटीना

    इक्वाडोर

    उरुग्वे

    घाना

    सेनेगल

    ट्यूनीशिया

    मोरक्को

    कैमरुन

    कनाडा

    यूएसए

    मेक्सिको

    कोस्टा रिका

    यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: 20 नवंबर से चढ़ेगा फुटबॉल का फीवर, 32 टीम के बीच होगी वर्ल्ड चैंपियन बनने की लड़ाई