Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA ने की घोषणा, 2026 वर्ल्‍ड कप में खेले जाएंगे कुल 104 मैच, पहला मौका होगा जब 48 टीमें लेंगी हिस्‍सा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 01:26 PM (IST)

    FIFA 2026 World Cup फीफा ने घोषणा की है कि 2026 वर्ल्‍ड कप में कुल 104 मैच खेले जाएंगे और 48 टीमें इसमें हिस्‍सा लेंगी। 2026 संस्‍करण की मेजबानी अमेरिका मैक्सिको और कनाडा करेंगे। फीफा वर्ल्‍ड कप में पहली बार 48 टीमें हिस्‍सा लेंगी।

    Hero Image
    FIFA 2026 World Cup: फीफा 2026 विश्‍व कप में 48 टीमें हिस्‍सा लेंगी

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। फीफा ने मंगलवार को घोषणा की है कि 2026 वर्ल्‍ड कप में कुल 104 मैच खेले जाएंगे और टूर्नामेंट में 48 टीमें हिस्‍सा लेंगी। पारंपरिक रूप से फीफा विश्‍व कप में 64 मैच खेले जाते थे, लेकिन इस बार प्रारूप का विस्‍तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीफा 2026 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको मिलकर करेंगे। यह पहला मौका होगा जब टूर्नामेंट में 48 टीमें हिस्‍सा लेंगी। फीफा ने मंगलवार को फैसले की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि कई पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए फीफा परिषद ने 2026 संस्‍करण में चार टीमों के 12 ग्रुप बनाने का संशोधित प्रस्‍ताव रखा है। पहले तीन टीमों के 16 ग्रुप बनाए जाते थे। टॉप दो टीमें और आठ सर्वश्रेष्‍ठ तीसरे स्‍थान वाली टीमें राउंड ऑफ 32 में बढ़ेंगी।

    फीफा विश्‍व कप का बदला प्रारूप

    फीफा ने अपने बयान में कहा, 'खेल अतुल्‍नीयता, खिलाड़‍ियों के कल्‍याण, टीम यात्रा, कमर्शियल और खेल आकर्षण व टीम और प्रशंसक अनुभव के बारे में समीक्षा के आधार पर फीफा परिषद ने सर्वसम्‍मति से संशोधित प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है कि फीफा विश्‍व कप 2026 प्रतियोगिता का प्रारूप तीन टीमों के 16 ग्रुप के बजाय चार टीमों के 12 ग्रुप का होगा। शीर्ष दो टीमें और आठ सर्वश्रेष्‍ठ तीसरे स्‍थान वाली टीमें राउंड ऑफ 32 में प्रगति करेंगी।'

    इसमें आगे कहा गया, 'बदले हुए प्रारूप में साठ-गाठ का जोखिम हटाया गया और सुनिश्चित किया गया है कि टीमों को कम से कम तीन मैच खेलने को मिले। प्रतिस्‍पर्धी टीमों के बीच विश्राम समय को संतुलित करने पर भी ध्‍यान दिया गया है।'

    विश्‍व कप में अब तक क्‍या हुआ

    याद दिला दें कि पिछले साल फीफा विश्‍व कप का आयोजन कतर में हुआ था, जहां 32 टीमों ने हिस्‍सा लिया था और 29 दिनों में कुल 64 मैच खेले गए थे। पता हो कि जब आखिरी बार अमेरिका और मैक्सिको ने फीफा विश्‍व कप की मेजबानी की थी, तब केवल 24 टीमों ने इसमें हिस्‍सा लिया था। 1998 विश्‍व कप से विश्‍व कप में 32 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। चार टीमों के आठ ग्रुप होते हैं और फाइनलिस्‍ट टीम कुल सात मैच खेलती है। 2026 वर्ल्‍ड कप में फाइनलिस्‍ट टीमों को कुल आठ मैच खेलने का मौका मिलेगा।