Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA WC 2026: भारत ने फीफा विश्व कप क्वालिफिकेशन के दूसरे दौर में बनाई जगह, कतर-कुवैत के साथ ग्रुप ए में शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 02:58 AM (IST)

    भारत ने हाल ही में SAFF चैंपियनशिप फाइनल में कुवैत को हराया था और पिछले विश्व कप क्वालीफाइंग अभियान में 2019 एएफसी एशियाई कप चैंपियन कतर के खिलाफ ड्रॉ भी खेला था। इगोर स्टिमैक टीम इस साल के अंत में अपना क्वालीफाइंग अभियान शुरू करेगी और यह जून 2024 तक चलेगा। भारत को उसके अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिला है।

    Hero Image
    एक मैच के दौरान भारतीय फुटबॉल टीम। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफिकेशन के एएफसी (AFC) दूसरे दौर के ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के साथ कतर, कुवैत भी शामिल हैं। इसके अलावा ग्रुप में अफगानिस्तान और मंगोलिया के बीच मैच के विजेता के साथ रखा गया है। 2026 का फीफा विश्व कप अमेरिका-मैक्सिको और कनाडा की सयुंक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओवर ऐशियाई खेलों के लिए भी ड्रॉ निकाला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि भारत ने हाल ही में SAFF चैंपियनशिप फाइनल में कुवैत को हराया था और पिछले विश्व कप क्वालीफाइंग अभियान में 2019 एएफसी एशियाई कप चैंपियन कतर के खिलाफ ड्रॉ भी खेला था। इगोर स्टिमैक टीम इस साल के अंत में अपना क्वालीफाइंग अभियान शुरू करेगी और यह जून 2024 तक चलेगा। कतर, जिसने पिछले पुरुष विश्व कप की मेजबानी की थी, ग्रुप ए में सर्वश्रेष्ठ रैंक वाली टीम (WR-59) है, उसके बाद भारत (WR-99) और कुवैत (WR-137) हैं।

    भारत को अच्छे प्रदर्शन का मिला लाभ

    दरअसल, लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते भारत ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप और SAFF चैंपियनशिप जीतकर ड्रॉ के पॉट 2 में जगह बनाई। 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफिकेशन के एएफसी दूसरे दौर में 36 टीमें शामिल होंगी, जिन्हें चार-चार के नौ समूहों में विभाजित किया गया है। वे होम और अवे राउंड रॉबिन प्रारूप में मैच खेलेंगी।

    क्वालीफिकेशन के लिए बनाए गए ग्रुप

    • ग्रुप ए: कतर, भारत, कुवैत, अफगानिस्तान/मंगोलिया
    • ग्रुप बी: जापान, सीरिया, उत्तर कोरिया, म्यांमार/मकाऊ
    • ग्रुप सी: दक्षिण कोरिया, चीन, थाईलैंड, सिंगापुर/गुआम
    • ग्रुप डी: ओमान, किर्गिज़ गणराज्य, मलेशिया, चीनी ताइपे/तिमोर-लेस्ते
    • ग्रुप ई: ईरान, उज़्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, हांगकांग चीन/भूटान
    • ग्रुप एफ: इराक, वियतनाम, फिलीपींस, इंडोनेशिया/ब्रुनेई
    • ग्रुप जी: सऊदी अरब, जॉर्डन, ताजिकिस्तान, कंबोडिया/पाकिस्तान
    • ग्रुप एच: यूएई, बहरीन, यमन/श्रीलंका, नेपाल/लाओस
    • ग्रुप आई: ऑस्ट्रेलिया, फ़िलिस्तीन, लेबनान, मालदीव/बांग्लादेश

    बता दें कि मलेशिया के कुआलालंपुर में एएफसी हाउस में ड्रा समारोह का आयोजन हुआ। इसमें एशियाई खेलों में फुटबॉल स्पर्धा के लिए ड्रॉ जारी कर दिया गया है। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ग्रुप ए में चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ रखा गया है। वहीं, महिला टीम को ग्रुप बी में चीनी ताइपे और थाईलैंड के साथ रखा गया है।