Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप ट्राफी की इतनी है कीमत कि जानकर हैरान रह जाएंगे आप

    By Jagran NewsEdited By: Sanjay Savern
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 07:42 AM (IST)

    FIFA World Cup 2022 फीफा वर्ल्ड कप ट्राफी की ऊंचाई 37 सेंटीमीटर होती है जबकि इसका वजन 6 किलोग्राम है। जब फीफा वर्ल्ड कप का निर्माण किया गया था तब इसकी कीमत कम थी लेकिन अब इसकी कीमत काफी ज्यादा है।

    Hero Image
    फीफा वर्ल्ड कप ट्राफी की तस्वीर (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज कतर में 20 नवंबर को हो गया था और इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इस बार 32 टीमों के बीच चैंपियन बनने की जंग जारी है और कोई एक टीम ही फीफा वर्ल्ड कप ट्राफी को अपने हाथ में उठाएगी, लेकिन क्या आपको पता है कि इस ट्राफी की कीमत कितनी है। यही नहीं इस ट्राफी में आखिर क्या कुछ खास होता है इसके बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी देते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    144 करोड़ रुपये है ट्राफी की कीमत

    फीफा वर्ल्ड कप की ट्राफी दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स ट्राफी है और इसकी कुल कीमत लगभग 144 करोड़ रुपये है। इस ट्राफी की खासियत ये है कि ये 18 कैरेट सोने से बनी है और इसका वजह लगभग 6 किलोग्राम (13 पाउंड) है। इस वर्ल्ड कप की ऊंचाई 37 सेंटीमीटर (14 इंच) से कम है इसमें ग्लोब को ऊपर उठाए हुए दो मानव आकृतियों को दर्शाया गया है। जब फीफा वर्ल्ड कप का निर्माण किया गया था तब इसकी कीमत 50 हजार डालर थी, लेकिन अब इसकी कीमत 144 करोड़ रुपये आंकी गई है। 

    तीन बार टूर्नामेंट जीतने के बाद ब्राजील को पिछली ट्राफी रखने की अनुमति मिलने के बाद, मिलान में एक कलाकार सिल्वियो गजानिगा ने  इस प्रसिद्ध ट्राफी को 1971 में बनाया था। इसे फीफा के तीसरे अध्यक्ष के सम्मान में जूल्स रिमेट ट्राफी का नाम दिया गया है, जिन्होंने पहले विश्व कप का नेतृत्व किया था। यही नहीं कलात्मक पारिवारिक व्यवसाय जिसके लिए गजानिगा ने काम किया था, अभी भी प्रतिष्ठित ट्राफी बनाने का अधिकार रखता है।