FIFA World Cup 2022: कतर में आज से शुरू होने वाला फुटबाल महाकुंभ आखिर क्यों है सबसे खास

FIFA World Cup 2022 कतर में सेमी आटोमेटिड आफसाइट तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे रेफरी सटीक और जल्द फैसला ले सकेंगे। वहीं अर्जेंटीना के लियोन मेसी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और फ्रांस के करीम बेंजेमा समेत कई दिग्गजों का यह अंतिम विश्व कप होगा।