Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    FIFA World Cup 2022: क्या है गोल्डन बूट और किसने कब जीता है यह पुरस्कार, देखें अब तक की पूरी लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 03:16 PM (IST)

    FIFA World Cup 2022 हर खिलाड़ी की चाहत होती है कि वह वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर कम से कम एक बार गोल्डन बूट का अवॉर्ड अपने नाम करें। वर्ल्ड कप 2018 में यह अवॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान हैरी कैन ने जीता था।

    Hero Image
    गोल्डन बूट के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। क्रिकेट के भाषा में समझें तो हर फीफा वर्ल्ड कप में दिया जाने वाला गोल्डन बूट का अवॉर्ड "प्लेयर ऑफ द सीरीज" की तरह है जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे अच्छे खिलाड़ी को दी जाती है। आधिकारिक रूप से 1982 से इसकी शुरुआत हुई थी और तब से हर साल यह वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को दी जाती है। ये अलग बात है कि 2006 तक इसे "गोल्डन शू" के नाम से जाना जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसे मिलता है गोल्डन बूट का अवॉर्ड

    टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट का अवॉर्ड दिया जाता है जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को सिल्वर और तीसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को ब्रोंज बूट के अवॉर्ड से नवाजा जाता है।

    पहले फीफा वर्ल्ड कप की बात करें तो यह अवॉर्ड अर्जेंटीना के खिलाड़ी Guillermo Stabile को दिया गया था। उन्होंने 8 गोल दागे थे। पिछले सीजन यानी 2018 वर्ल्ड कप की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने यह अवॉर्ड जीता था। उन्होंने 6 गोल किए थे।

    एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गोल मारने वाले खिलाड़ी की बात करें तो यह रिकॉर्ड फ्रांस के Just Fontaine के नाम है जिन्होंने 13 गोल किए थे। किसी भी खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड एक बार से ज्यादा नहीं जीता है।

    अब तक गोल्डन बूट जीतने वाले खिलाड़ी

    2018 फीफा वर्ल्ड कप- हैरी केन (इंग्लैंड) – 6 गोल

    2014 फीफा वर्ल्ड कप- जेम्स रॉड्रिग्स (कोलम्बिया) – 6 गोल

    2010 फीफा वर्ल्ड कप – थॉमस मुलर (जर्मनी) – 6 गोल

    2006 फीफा वर्ल्ड कप- मिरोस्लाव क्लोजे (जर्मनी) – 5 गोल

    2002 फीफा वर्ल्ड कप – रोनाल्डो नाराजियो (ब्राजील) – 8 गोल

    1998 फीफा वर्ल्ड कप – डावोर सुकर (क्रोएशिया) – 6 गोल

    1994 फीफा वर्ल्ड कप – ओलेग सालेन्को (रुस), ह्रिस्टो स्टोइचकोव (बुल्गेरिया) – 6 गोल

    1990 फीफा वर्ल्ड कप – साल्भाटोर सिलाची (इटली) – 6 गोल

    1986 फीफा वर्ल्ड कप- ग्यारी लिनेकर (इंग्लैंड) – 6 गोल

    1982 फीफा वर्ल्ड कप – पाउलो रॉसी (इटाली) – 6 गोल

    1978 फीफा वर्ल्ड कप – मारिओ कैम्पस (अर्जेंटीना) – 6 गोल

    1970 फीफा वर्ल्ड कप – गेराड मूलर (जर्मनी) – 10 गोल 1974 फीफा वर्ल्ड कप – ग्रजेगोर्ज लाटो (पोलैंड) – 7 गोल

    1966 फीफा वर्ल्ड कप – इसेबियो (पोर्चुगल) – 9 गोल

    1962 फीफा वर्ल्ड कप – फ्लोरियन अल्बर्ट (हंगरी), वैलेन्टिन इवानोव (रूस), गैरिंचा और वावा (ब्राजील), ड्रैसन जेरकोविच (क्रोएशिया), लियोनेल सांचेज (चिली) – 4 गोल

    1958 फीफा वर्ल्ड कप – जस्ट फोन्टेन (फ्रांस) – 13 गोल

    1954 फीफा वर्ल्ड कप – सान्डोर कोकसिस (हंगेरी) – 11 गोल

    1950 फीफा वर्ल्ड कप – एडेमिर (ब्राजी) – 8 गोल

    1938 फीफा वर्ल्ड कप – लिओनिडास (ब्राजील) – 7 गोल

    1934 फीफा वर्ल्ड कप – ओल्डरिच नेजेडली(चेकोस्लोवाकिया) 5 गोल

    1930 फीफा वर्ल्ड कप – गुइलेर्मो स्टैबाइल(अर्जेंटीना) – 8 गोल

    इस बार का वर्ल्ड कप  20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच कतर में खेला जाएगा। 18 नवंबर से 32 टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगे और प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा।