Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA World Cup 2022: अफ्रीकी चैंपियन सेलेगल से हारकर सबसे पहले मेजबान कतर वर्ल्ड कप से बाहर

    FIFA World Cup 2022 2010 में दक्षिण अफ्रीका पहला मेजबान देश बना था जो ग्रुप चरण में नहीं पहुंच सका था। इसके बाद यह रिकार्ड अब कतर ने भी बना लिया है। सेनेगल ने मेजबान कतर को एकतरफा मुकाबले में 3-1 से हराया।

    By AgencyEdited By: Sanjay SavernUpdated: Sat, 26 Nov 2022 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    सेनेगल से हारकर कतर फुटबाल वर्ल्ड कप से बाहर हो गया (एपी फोटो)

    दोहा, एपी। कतर को विश्व कप की मेजबानी देने के बाद से फीफा की आलोचना हो रही है। ऐसे में सबसे पहले विश्व कप से बाहर होकर मेजबान ने इसे और बल दे दिया है। ग्रुप चरण के दूसरे मुकाबले में भी मेजबान कतर ने स्थानीय प्रशंसकों को खुश होने का मौका नहीं दिया। शुरुआती मैच हारने वाला पहला मेजबान देश बने कतर ने सबसे पहले विश्व कप से बाहर होकर एक और खराब रिकार्ड अपने नाम कर लिया। 2010 में दक्षिण अफ्रीका पहला मेजबान देश बना था जो ग्रुप चरण में नहीं पहुंच सका था। इसके बाद यह रिकार्ड अब कतर ने भी बना लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल थुमामा स्टेडियम में अफ्रीकी चैंपियन सेनेगल ने मेजबान कतर को एकतरफा मुकाबले में 3-1 से हराया। कतर के विरुद्ध सेनेगल पूरे मैच में हावी रहा। मेजबान के लिए पूरे मैच में एक ही अच्छी बात हुई कि मोहम्मद मुंतारी ने उनकी ओर से एकमात्र गोल किया। कतर पर मेजबानी करते हुए गोलरहित रहने का भी खतरा मंडरा रहा था। अफ्रीकी चैंपियन के तरफ से पहले हाफ में बुलाए और दूसरे हाफ में फमारा और बांबा ने एक-एक गोल किए।

    पहले हाफ के खत्म होने से कुछ मिनट पूर्व एशियाई चैंपियन कतर के डिफेंडर बुआलेम खुखी ने गेंद को क्लीयर करने की कोशिश की पर गेंद में सही संपर्क नहीं होने के कारण वह चूक गए। इसका फायदा उठाते हुए सेनेगल के स्ट्राइकर बुलाए दिया ने गेंद को नेट में डाल दिया। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही सेनेगल के फमारा ने दूसरा गोल कर दिया। कतर के स्थानापन्न खिलाड़ी मुंतारी ने गोल कर उम्मीद जगाई लेकिन छह मिनट के भीतर सेनेगल के बांबा ने गोल कर मैच जीत लिया। कतर को इक्वाडोर से उम्मीद थी पर मैच ड्रा होने के कारण अब वह बाहर हो गए।

    इक्वाडोर ने डच को ड्रा पर रोक दिखाया दम

     

    नीदरलैंड्स ने पहले मुकाबले में सेनेगल को हराकर जो दावेदारी पेश की थी, उसे इक्वाडोर ने दूसरे मुकाबले में चुनौती दे दी। शुक्रवार को खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए मुकाबले में इक्वाडोर ने नीदरलैंड्स के विरुद्ध 1-1 से ड्रा खेला। उन्होंने अपने खेल से टीम का दमखम दिखा दिया। मेजबान कतर के विरुद्ध पहले मैच में नायक रहे कप्तान एनर वेलेंसिया ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। मेजबान के विरुद्ध उन्होंने दो गोल किए थे, जो निर्णायक रहे थे। इस मैच में भी उनका गोल निर्णायक रहा।

    मैच की शुरुआत से ही नीदरलैंड्स हावी दिख रहा था। छठे मिनट में कोडी गाक्पो ने लगातार दूसरे मैच में गोल किया। सेनेगल के विरुद्ध उन्होंने एक गोल किया था, लेकिन दूसरे हाफ में इक्वाडोर ने अपने आक्रामक खेल से डच टीम को चौंका दिया। दूसरे हाफ में अधिकतर समय तक गेंद नीदरलैंड्स के हाफ में ही रही और उन्होंने लगातार अटैक जारी रखा। अंतिम क्षणों से कुछ समय पूर्व दूसरे मैच में भी वेलेंसिया चोटिल हो गए। अब सेनेगल के विरुद्ध उनका मुकाबला रोमांचक होगा।