FIFA World Cup 2022: फिल्मी सितारों पर चढ़ा फीफा का फीवर, कतर पहुंचने वाले सेलेब्स की है लंबी लिस्ट
फीफा वर्ल्ड कप का आनंद उठाने के लिए भारत के कई फिल्मी सितारे कतर पहुंचे। फीफा वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचने वाली सबसे ताजा नाम एक्ट्रेस अनन्या पांडे है। अनन्या पांड के साथ संजय कपूर चंकी पांडे आदित्य रॉय कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले का आनंद उठाने के लिए दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां कतर पहुंच रहे हैं। भले ही फीफा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नहीं खेल रही है, लेकिन भारत में फुटबॅाल प्रेमियों की कोई कमी नहीं है। भारत में क्रिकेट के बाद फुटबॅाल ही एक ऐसा खेल है, जिसे ज्यादातर लोग खेलना और देखना पसंद करते हैं। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) का खुमार आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) पर भी चढ़ा हुआ है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मैच को देखने के लिए बॅालीवुड की कई बड़ी हस्तियां कतर पहुंचे।
जानें कौन-कौन सितारें पहुंचे कतर
फीफा वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचने वाली सबसे ताजा नाम एक्ट्रेस अनन्या पांडे है। अनन्या पांडे के साथ, शनाया कपूर, संजय कपूर, चंकी पांडे, आदित्य रॉय कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, अनन्या पांडे को कतर एयरवेज और सरकार की ओर से निमंत्रित किया गया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में अनन्या को अर्जेंटीना की जर्सी पहने देखा गया, वहीं दूसरी ओर संजय कपूर के हाथ में भी जर्सी दिखाई दी है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि फिल्मी सितारों के अलावा भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा भी फीफा वर्ल्ड का लुफ्त उठाने के लिए कतर पहुंची।
View this post on Instagram
फीफा वर्ल्ड कप का आनंद उठाते हुए एक्ट्रेस करिशमा कपूर भी दिख चुकी हैं। उन्होंने स्टेडियम में मैच का आनंद उठाते हुए एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि धमाकेदार डांस से करोड़ों लोगों की दिल जीत चुकीं नूरा फतेही भी फीफा वर्ल्ड कप में नजर आ चुकी हैं। नूरा ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फैन फेस्टिवल में जबरदस्त डांस किया था।
View this post on Instagram
बता दें कि 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।