Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    FIFA World Cup 2022: कतर विश्व कप से जुड़े मजदूरों की मौत का आंकड़ा 400 से 500 के बीच

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 07:16 AM (IST)

    FIFA Football World Cup 2022 2014 से 2021 के अंत तक की शीर्ष समिति की रिपोर्ट में केवल विश्व कप की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों के निर्माण और नवीनीकरण में शामिल श्रमिकों की मृत्यु की संख्या शामिल है।

    Hero Image
    FIFA Football world cup 2022 Qatar (AP Photo)

    दोहा, एपी। विश्व कप के आयोजन से जुड़े कतर के एक शीर्ष अधिकारी ने पहली बार टूर्नामेंट से जुड़े मजदूरों की मौत के आंकड़े को 400 से 500 के बीच बताया है जो दोहा की ओर से इससे पहले बताई गई किसी भी संख्या से काफी अधिक है। कतर की डिलीवरी और लीगेसी से जुड़ी शीर्ष समिति के महासचिव हसन अल-थावाडी ने एक साक्षात्कार में यह आंकड़ा बताया। इससे मानवाधिकार समूहों द्वारा आलोचना और तेज होने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानवाधिकार समूह पश्चिम एशिया के पहले विश्व कप की मेजबानी करने के लिए स्टेडियम, मेट्रो लाइन और टूर्नामेंट के लिए आवश्यक नए बुनियादी ढांचे के निर्माण के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मौत के आंकड़े को लेकर कतर की आलोचना करते रहे हैं। इस आंकड़े पर इससे पहले सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं की गई थी। 2014 से 2021 के अंत तक की शीर्ष समिति की रिपोर्ट में केवल विश्व कप की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों के निर्माण और नवीनीकरण में शामिल श्रमिकों की मृत्यु की संख्या शामिल है।

    जारी किए गए आंकड़ों में मौतों की कुल संख्या 40 बताई गई है। इनमें से 37 मौत को काम से इतर की घटनाओं के रूप में वर्णित करता है जैसे कि दिल का दौरा पड़ना। तीन मौत कार्यस्थल की घटनाओं से जुड़ी हैं। एक रिपोर्ट में महामारी के बीच कोरोना वायरस से एक कर्मचारी की मृत्यु को अलग से सूचीबद्ध किया गया है।

    रंग बिरंगा ध्वज लेकर मैदान में उतरे दर्शक पर लगा प्रतिबंध

    पुर्तगाल और उरुग्वे के बीच विश्व कप मैच के दौरान एक प्रदर्शनकारी रंग बिरंगा ध्वज लिए और नीली सुपरमैन टीशर्ट पहने मैदान में उतर गया जिसके आगे लिखा था,'यूक्रेन को बचाओ' और पीछे लिखा था,' ईरानी महिलाओं का सम्मान करो।' सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और बाहर ले गए। इससे पहले उसने झंडा जमीन पर रख दिया था। रेफरी ने बाद में झंडा उठाकर साइड में रखा जहां से कर्मचारी उसे उठाकर ले गए। हालांकि, बाद में उस दर्शक पर आगे के मैचों में प्रवेश देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में सात यूरोपीय टीमों को रंग बिरंगा 'वन लव' आर्मबैंड पहनने की अनुमति नहीं दी गई। कुछ प्रशंसकों ने शिकायत की कि उन्हें एलजीबीटीक्यू अधिकारों की परिचायक रंग बिरंगी चीजें मैदान में ले जाने की अनुमति नहीं मिल रही है।

    समलैंगिकता और एलजीबीक्यूटी लोगों के साथ बर्ताव को लेकर कतर के नियमों पर काफी बहस हो रही है। कतर ने कहा है कि विश्व कप में समलैंगिकों समेत सभी का स्वागत है लेकिन आगंतुकों को मेजबान देश की तहजीब का सम्मान करना होगा। पुर्तगाल के मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडिस ने कहा कि उनका मैच पर इतना ध्यान था कि वह समझ नहीं सके कि प्रदर्शनकारी क्या संदेश देना चाहता है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ तस्वीर लेने आया है। उन्होंने कहा,'मैने नहीं देखा कि उसका क्या संदेश था लेकिन हम इस बारे में कई बार बोल चुके हैं। हम मानवाधिकारों का सम्मान करते हैं लेकिन ये राजनीतिक मसले हैं और इनको लेकर हम कुछ नहीं बदल सकते।'