Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA World Cup 2022: केसमिरो के गोल से स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर ब्राजील अंतिम-16 में पहुंचा

    By AgencyEdited By: Sanjay Savern
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 02:21 PM (IST)

    FIFA World Cup 2022 66वें मिनट में विनिसियस जूनियर ने गोलकीपर यान सोमर को चकमा देते हुए गेंद को नेट में डाल दिया लेकिन वार रिव्यू में आफसाइड के कारण गोल को खारिज कर दिया गया। हालांकि अंतिम क्षणों में केसमिरो ने टीम के लिए यह काम किया।

    Hero Image
    ब्राजील फुटबाल टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

    दोहा, एपी। FIFA World Cup 2022: केसमिरो का अंतिम मिनट गोल ब्राजील के अंतिम-16 का टिकट बना। स्विट्जरलैंड के विरुद्ध विश्व की नंबर एक टीम ने कड़े मुकाबले में अंतिम क्षणों में जीत दर्ज की। नेमार और डैनिलो के बिना उतरी ब्राजील की टीम को जीत दर्ज करने में काफी मेहनत करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2018 विश्व कप में स्विट्जरलैंड के विरुद्ध ग्रुप चरण मुकाबले में ब्राजील ने 1-1 से ड्रा खेला था। इस बार भी स्विट्जरलैंड ने ब्राजील को कड़ी टक्कर दी। पहले हाफ में टीम में नेमार की कमी खल रही थी। टीम का अटैक उतना प्रभावशाली नहीं रहा, जिसकी वजह से स्विट्जरलैंड को उन्हें गोल करने से रोकने में कोई पेरशानी नहीं हुई। लेकिन, दूसरे हाफ में ब्राजील काफी आक्रामक था। अधिकतर समय गेंद स्विट्जरलैंड के गोलपोस्ट के तरफ ही थी।

    66वें मिनट में विनिसियस जूनियर ने गोलकीपर यान सोमर को चकमा देते हुए गेंद को नेट में डाल दिया, लेकिन वार रिव्यू में आफसाइड के कारण गोल को खारिज कर दिया गया। हालांकि, अंतिम क्षणों में केसमिरो ने टीम के लिए यह काम किया। रोड्रिगो से मिले पास पर उन्होंने शानदार शाट लगाते हुए गेंद को नेट में पहुंचा दिया। गोलकीपर यान सोमर को हिलने तक का मौका नहीं मिला।

    इस जीत के साथ ब्राजील ग्रुप एफ के शीर्ष पर बरकरार रहेगा। उसके बाद तालिका में स्विट्जरलैंड है जिसे अगले मुकाबले में सर्बिया के विरुद्ध खेलना है। ब्राजील को अब अगले मुकाबले में कैमरून से भिड़ना है, लेकिन उस मैच के परिणाम का ब्राजील को इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

    मैच के आंकड़े :

    देश- ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड

    गेंद रखी- 54, 46

    फ्री किक- 18, 13

    यलो कार्ड - 01, 01

    पास - 562, 489

    कार्नर - 08, 03

    आफ साइड - 03, 01

    ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड

    (1-0) केसमिरो (83वां मिनट)