FIFA Club World Cup: इंटर मियामी को हराकर पीएसजी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, मेसी का नहीं दिखा जलवा
FIFA Club World Club क्लब विश्वकप फुटबाल टूर्नामेंट के राउंड-16 के तीसरे मुकाबले में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अमेरिकी क्लब इंटर मियामी को 4-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। पीएसजी के लिए जोआओ नेवेस ने दो गोल किए। जबकि इंटर मियामी के लियोनेल मेसी अपनी पूर्व टीम के विरुद्ध पहले ही मैच में बेरंग नजर आए।
डिजिटल डेस्क, जागरण। क्लब विश्वकप फुटबाल टूर्नामेंट के राउंड-16 के तीसरे मुकाबले में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अमेरिकी क्लब इंटर मियामी को 4-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। पीएसजी के लिए जोआओ नेवेस ने दो गोल किए। जबकि इंटर मियामी के लियोनेल मेसी अपनी पूर्व टीम के विरुद्ध पहले ही मैच में बेरंग नजर आए।
PSG ने लियोनेल मेस्सी की इंटर मियामी को हराया
अटलांटा के मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नेवेस ने फ्री किक से मिले सटीक हेडर को गोल में बदला। वहीं 39वें मिनट में दूसरा गोल कर बढ़त को दोगुना किया।
इसमें ब्रैडली बारकोला और फेबियन रुइज का योगदान रहा। इंटर मियामी के टामस अविलेस ने आन गोल किया। वहीं पीएसजी के अच्राफ हाकिमी ने हॉफटाइम से ठीक पहले चौथा गोल दागकर टीम की जीत की राह पक्की की। अब क्वार्टर फाइनल में पीएसजी का सामना फ्लामेंगो और बायर्न म्यूनिख के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।