FIFA Club World Cup: अल हिलाल ने रियल मैड्रिड को बराबरी पर रोका, बीमार होने के कारण नहीं खेल पाए किलियन एमबाप्पे
15 बार के यूरोपीय चैंपियन के कोच अलोंसो यहां अपने पहले मैच में जीत से शुरुआत नहीं कर पाए। गोंजालो गार्सिया ने मैच के 34वें मिनट में रीयल के लिए गोल किया। इसके सात मिनट बाद ही रूबेन नेवेस ने पेनल्टी किक पर गोल कर अल हिलाल को मैच में बराबरी पर पहुंचा दिया। वहीं बीमारी की वजह से किलियन एमबाप्पे नहीं खेल पाए।

मियामी, एपी। क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रीयल मैड्रिड और अल हिलाल के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। स्टार फारवर्ड किलियन एमबाप्पे बीमार होने के कारण नहीं खेल पाए। इसके चलते रीयल मैड्रिड अच्छी शुरुआत नहीं कर सका। एमबाप्पे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीयल मैड्रिड को वीडियो समीक्षा प्रणाली के जरिये इंजरी टाइम में पेनाल्टी किक मिली, लेकिन फेडरिको वाल्वरडे उसे गोल में नहीं बदल पाए।
15 बार के यूरोपीय चैंपियन के कोच अलोंसो यहां अपने पहले मैच में जीत से शुरुआत नहीं कर पाए। गोंजालो गार्सिया ने मैच के 34वें मिनट में रीयल के लिए गोल किया। इसके सात मिनट बाद ही रूबेन नेवेस ने पेनल्टी किक पर गोल कर अल हिलाल को मैच में बराबरी पर पहुंचा दिया। इधर वॉशिंगटन में टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में रैंडल कोलो मुआनी और फ्रांसिस्को कोन्सीसाओ के दो-दो गोल की मदद से जुवेंटस ने अल ऐन को 5-0 से हराया।
कोलो मुआनी ने दागा पहला गोल
इटली के क्लब जुवेंटस के लिए कोलो मुआनी ने 11वें मिनट में पहला गोल किया। इसके 10 मिनट बाद कोंसीसाओ ने पेनाल्टी बाक्स के अंदर गेंद को ड्रिबल किया और स्कोर 2-0 कर दिया। वहीं केनान यिल्डिज ने 31वें मिनट में गोल किया और कोलो मुआनी ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में अपना दूसरा गोल कर जुवेंटस को हाफ टाइम तक 4-0 से आगे कर दिया। कोंसीसाओ ने 58वें मिनट में पांचवां गोल किया।
ग्रुप चरण में एमबाप्पे का खेलना मुश्किल
एमबाप्पे की बीमारी को लेकर स्पेनिश क्लब रीयल मैड्रिड ने स्पष्ट किया है कि फारवर्ड खिलाड़ी को क्लब वर्ल्ड कप के दौरान गैस्ट्रोएंटेराइटिस से पीड़ित होने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां एमबाप्पे के कई तरह के परीक्षण कराए जा रहे हैं। एमबाप्पे गत मंगलवार से अपने साथियों से अलग-थलग थे और उन्हें क्लब विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर माना जा रहा था। कोच जाबी अलोंसो ने भी बुधवार को संकेत दिया कि एमबाप्पे का रीयल के अगले मैच में खेलना संदिग्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।