Durand Cup 2023: कोलकाता में व्यवस्था की खुली पोल! बस हुई लेट तो रिक्शा पकड़कर स्टेडियम पहुंचे खिलाड़ी
देश के मशहूर फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल के खिलाडिय़ों को टीम बस के आने में देर होने पर कैब व ई-रिक्शा से ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसकी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह घटना शुक्रवार की है। खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण के लिए शाम साढ़े छह बजे कोलकाता से सटे राजारहाट स्थित एआइएफएफ के ट्रेनिंग सेंटर पहुंचना था।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश के मशहूर फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल के खिलाडिय़ों को टीम बस के आने में देर होने पर कैब व ई-रिक्शा से ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसकी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह घटना शुक्रवार की है। खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण के लिए शाम साढ़े छह बजे कोलकाता से सटे राजारहाट स्थित एआइएफएफ के ट्रेनिंग सेंटर पहुंचना था।
टीम बस के छह बजे पहुंचने की बात थी लेकिन उसके आने में देर हो रही थी। अगले दिन यानी शनिवार को ईस्ट बंगाल का चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहनबगान के विरुद्ध डूरंड कप का डर्बी मैच था, जिसके लिए भरपूर अभ्यास करना जरूरी था इसलिए कोच व खिलाडियों ने समय बरबाद न करते हुए यातायात के सार्वजनिक साधनों से ट्रेनिंग सेंटर जाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने कैब व ई-रिक्शा बुक किया और उससे ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब की कार्यकारी कमेटी के सदस्य देबब्रत सरकार ने कहा-'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। डर्बी मैच से पहले ऐसा नहीं होना चाहिए था। मुझे पता चला है कि यह अनजाने में हुआ, हालांकि ऐसी चीजों को नियंत्रित किया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।