Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Forbes highest earning footballer: कमाई में रोनाल्डो ने मेसी को पछाड़ा, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 09:57 AM (IST)

    Forbes highest earning footballer फो‌र्ब्स पत्रिका के मुताबिक फो‌र्ब्स पत्रिका की ताजा जारी लिस्ट के मुताबिक हाल ही में जुवेंटस क्लब को छोड़कर मैनचेस्टर युनाइटेड से जुड़ने वाले रोनाल्डो ने कमाई करने के मामले में अर्जेंटीना के लियोन मेसी को पछाड़ दिया है।

    Hero Image
    आर्जेंटीना के फुटबालर लियोन मेसी (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, एएनआइ। फुटबाल की दुनिया के दो धुरंधर पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोन मेसी के बीच मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों की तुलना हर एक चीज में की जाती है और फैंस के बीच इसको लेकर जबरदस्त उत्साह भी दिखता है। अब एक दफा फिर से रोनाल्डो ने मेसी को फुटबाल जगत में खास मामले में पीछे कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फो‌र्ब्स पत्रिका की ताजा जारी लिस्ट के मुताबिक हाल ही में जुवेंटस क्लब को छोड़कर मैनचेस्टर युनाइटेड से जुड़ने वाले रोनाल्डो ने कमाई करने के मामले में अर्जेंटीना के लियोन मेसी को पछाड़ दिया है। इसके साथ ही अब वह 2021 में सर्वाधिक कमाई करने वाले फुटबालर भी बन गए हैं।

    फो‌र्ब्स पत्रिका के मुताबिक, रोनाल्डो 2021-22 सत्र में 125 मिलियन अमेरिकी डालर (करीब 923 करोड़ रुपये) कमाएंगे जबकि उनके प्रतिद्वंदी लियोन मेसी 110 मिलियन अमेरिकी डालर (करीब 812 करोड़ रुपये) कमा सकेंगे। इस सत्र में शीर्ष-10 कमाई करने वाले फुटबालरों की कुल आय 585 मिलियन अमेरिकी डालर (करीब 4321 करोड़ रुपये) रही, जोकि पिछले साल 570 मिलियन डालर (करीब 4210 करोड़ रुपये) से ज्यादा है।

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर युनाइटेड का हिस्सा हैं जबकि मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ खेल रहे हैं।

    सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शीर्ष-पांच फुटबालर

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो, मैनचेस्टर युनाइटेड 125 मिलियन (करीब 923 करोड़ रुपये)

    लियोन मेसी, पीएसजी, 110 मिलियन (करीब 812 करोड़ रुपये)

    नेमार, पीएसजी, 95 मिलियन (करीब 701 करोड़ रुपये)

    कायलियन एमबापे, पीएसजी, 43 मिलियन (करीब 317 करोड़ रुपये)

    मुहम्मद सलाह, लिवरपूल, 41 मिलियन (करीब 302 करोड़ रुपये)