Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी कार, कंपनी बोली- आखिरकार मिला खरीदार!

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 01 May 2019 10:00 PM (IST)

    फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी कार Bugatti La Voiture Noire खरीदी है।

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी कार, कंपनी बोली- आखिरकार मिला खरीदार!

    नई दिल्ली, जेएनएन। फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी कार अपनी कारों के बेड़े में शामिल करने के मन बनाया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार बुगाटी ला वोइतूर नोइर (Bugatti La Voiture Noire) खरीदी है। बुगाटी ने भी इस बात की इस बात की पुष्टि कर दी है कि Bugatti La Voiture Noire का एक खरीदकार उन्हें मिल गया है। हालांकि, बुगाटी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि Bugatti La Voiture Noire को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खरीदा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी मीडिया के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस कार को खरीदने वाले हैं। ये कार दुनिया की सबसे महंगी कार है, जो बुगाटी ने बनाई है। बताया जा रहा है कि पहली बार जेनेवा मोटर शो 2019 में प्रदर्शित की गई इस कार के लिए रोनाल्डो करीब 11 मिलियन यूरो खर्च करने वाले हैं। अगर वाकई में रोनाल्डो इस कार को खरीदते हैं तो उन्हें ये कार 2021 तक मिल पाएगी।  

    Bugatti La Voiture Noire की कीमत

    बुगाटी की इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 9.5 मिलियन पाउंड बताई गई है। भारतीय करेंसी के मुताबिक इसकी कीमत साढ़े 86 करोड़ के आसपास है। बुगाटी की इस कार के डिजायन की बात करें तो ये 1936 और 1938 में बनी बुगाटी टाइप 57 एससी अटलांटिक की स्टाइल जैसी है। Bugatti La Voiture Noire में 8.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन है जो 260 मील प्रति घंटा की रफ्तार दे सकता है। 

    100 मिलियन डॉलर से ज्यादा है रोनाल्डो की कमाई

    फ्रेंच लग्जरी मोटर कंपनी बुगाटी ने केवल एक प्रोटोटाइप सुपरकार बनाई थी, जिसे कंपनी ने अपने 110वें स्थापना दिवस को अर्पित किया था। बता दें कि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे अमीर एथेलीट्स में से एक हैं। रोनाल्डो हर साल 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करते हैं। शायद यही वजह है कि रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी कार खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।  

    comedy show banner
    comedy show banner