Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA World Cup Qualifier Video: अर्जेंटीना-ब्राजील मैच के दौरान फैंस के बीच हुई हाथापाई, सिर से बहा खून; स्‍ट्रेचर पर ले जाया गया

    रियो डी जनेरियो के माराकाना स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर मैच में ब्राजील का सामना अर्जेंटीना से था। इस मैच में नेशनल एंथम के बाद दोनों टीमों को स्पोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे फैंस के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान फैंस के बीच जोरदार झड़प में फैंस ने कुर्सियां तोड़ी और जमकर एक दूसरे पर लात-घूसे चले। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 22 Nov 2023 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    Argentina vs Brazil: फैंस के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Fans Clash Video Argentina vs Brazil: क्रिकेट के खेल की बात हो या फिर फुटबॉल की, हर खेल में लड़ाई देखने को मिलती है। फिर वो लड़ाई खिलाड़ियों के बीच हो या फिर मैच देखने आए दर्शकों के बीच हो जाए, इसका किसी को अंदाजा नहीं होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ ब्राजील और अर्जेंटीना के मैच में देखने को मिला। बता दें कि ब्राजी और अर्जेंटीना साउथ अमेरिका के ये दो देश फुटबॉल के मैदान पर जब उतरते हैं, तो उन्हें केवल जीत नजर आती है। दोनों के बीच ऐसी राइवलरी हैं, जैसा की क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलती हैं।

    ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच जीत हासिल करने का जोश इतना हावी होता है कि खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस भी आपस में भिड़ जाते हैं, जिन्हें अलग करने के लिए पुलिस को आना पड़ता है। ऐसा ही नजारा हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में देखने को मिला है।

    Argentina vs Brazil: फैंस के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

    दरअसल, रियो डी जनेरियो के माराकाना स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर (FIFA World Cup 2026 Qualifier) मैच में ब्राजील का सामना अर्जेंटीना से था। इस मैच में नेशनल एंथम के बाद दोनों टीमों को स्पोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे फैंस के बीच हाथापाई हो गई।

    इस दौरान फैंस के बीच जोरदार झड़प में फैंस ने कुर्सियां तोड़ी और जमकर एक दूसरे पर लात-घूसे बरसाए। पुलिस को फैंस के बीच में आना पड़ा, लेकिन फैंस ने पुलिस को भी नहीं बक्शा। सोशल मीडिया पर इस मैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    फैंस की लड़ाई में एक दर्शक ऐसा रहा, जिसकी लड़ाई करते वक्त चोट लगी और उसके सिर से खून तक बहा और वह स्टेडियम से बाहर चले गया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ये व्यवहार लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना के बाकी खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया।

    मेसी अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान छोड़कर चले गए और उन्होंने कहा कि वह अब नहीं खेलेंगे। हालांकि, 30 मिनट बाद मामला शांत हुआ और फिर मुकाबला सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ। वहीं, इस मैच में अर्जेंटीना को 1-0 से जीत मिली और फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की। 63वें मिनट में निकोलस ओटामेंडी के हेडर से यह मुकाबला अर्जेंटीना की झोली में गया।