रीयल मैड्रिड को हराकर चैंपियन बना बार्सिलोना, रिकॉर्ड 32वां कोपा डेल रे खिताब जीतने में सफल रहा
जूल्स कौंडे के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की मदद से बार्सिलोना ने कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रीयल मैड्रिड को 3-2 से हराकर इस सत्र में तिहरा खिताब जीतने की तरफ कदम बढ़ाए। कौंडे ने लुका मोड्रिक के पास पर 116वें मिनट में यह गोल किया जिससे बार्सिलोना रिकॉर्ड 32वां कोपा डेल रे खिताब जीतने में सफल रहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जूल्स कौंडे के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की मदद से बार्सिलोना ने कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रीयल मैड्रिड को 3-2 से हराकर इस सत्र में तिहरा खिताब जीतने की तरफ कदम बढ़ाए। कौंडे ने लुका मोड्रिक के पास पर 116वें मिनट में यह गोल किया, जिससे बार्सिलोना रिकॉर्ड 32वां कोपा डेल रे खिताब जीतने में सफल रहा।
बार्सिलोना इसके अलावा चैंपियंस लीग और स्पेनिश फुटबाल लीग ला लिगा का खिताब जीतने की दौड़ में भी बना हुआ है। पेड्रि गोंजालेज ने ला कार्टुजा स्टेडियम में 28वें मिनट में बार्सिलोना को बढ़त दिलाई। रीयल मैड्रिड ने दूसरे हाफ में दो गोल करके बढ़त हासिल की। किलियन एमबापे ने 70वें मिनट में फ्री किक पर गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद खेल के 77वें मिनट में मिडफील्डर आरेलियन टचौमेनी के हेडर से गोल करके स्कोर 2-1 से रीयल मैड्रिड के पक्ष में कर दिया। बार्सिलोना की तरफ से फेरान टोरेस ने 84वें मिनट में बराबरी का गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींच दिया।
चैंपियंस लीग में इंटर मिलान से सामना
बार्सिलोना चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले चरण में बुधवार को इंटर मिलान का सामना करेगा। वह ला लिगा में भी रीयल मैड्रिड से चार अंक आगे शीर्ष पर काबिज है।
विला को हराकर क्रिस्टल तीसरी बार एफए कप फाइनल में
क्रिस्टल पैलेस ने इस्माइला सा के दो गोल की मदद से वेम्बली स्टेडियम में एस्टन विला को 3-0 से हराकर तीसरी बार एफए कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। क्रिस्टल पैलेस इससे पहले 1990 और 2016 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन दोनों अवसरों पर उसे मैनचेस्टर यूनाइटेड ने हरा दिया था।
इस्माइला सा की मदद से खेल के 31वें मिनट में एबेरेची एजे ने गोल करके क्रिस्टल पैलेस को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद उन्होंने 58वें और फिर स्टापेज टाइम के चौथे मिनट में गोल करके अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की। पैलेस 17 मई को होने वाले फाइनल में मैनचेस्टर सिटी या नॉटिंघम फारेस्ट से भिड़ेगा।
रोनाल्डो ने अल नसर की जीत में दिया योगदान
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुआई में सऊदी अरब की टीम अल-नसर ने एएफसी चैंपियंस लीग एलीट के क्वार्टर फाइनल में जापान के योकोहामा एफ. मैरिनोस को 4-1 से शिकस्त दी। रोनाल्डो ने मैच के 38वें मिनट में टूर्नामेंट का अपना आठवां गोल किया। मौजूदा सत्र में यह उनका 33वां गोल है। इससे पहले एस्टन विला से 100 मिलियन डालर से अधिक में इस साल जनवरी में अनुबंधित हुए जान डुरान ने 27वें मिनट में गोल कर अल-नसर का खाता खोला, जबकि सादियो माने ने इसके चार मिनट के बाद टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
डूरान ने दूसरे हाफ (49वां मिनट) में अपना दूसरा गोल कर टीम को 4-0 की बढ़त दिला दी। एंडरसन लोपेस ने पांच बार की चैंपियन जापान की टीम के लिए सांत्वना गोल किया। बुधवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में अल-नसर का मुकाबला कतर के अल-साद और जापान के कावासाकी फ्रंटेल के बीच रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।