Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पुर्तगाल में सभी होटल अस्पताल में बदलेंगे, कोरोना के खिलाफ छेड़ी है जंग

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2020 09:14 AM (IST)

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना वायरस की जंग में आगे आए हैं और इसके खिलाफ उन्होंने कई अहम फैसले लिए हैं।

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पुर्तगाल में सभी होटल अस्पताल में बदलेंगे, कोरोना के खिलाफ छेड़ी है जंग

    नई दिल्ली, जेएनएन। पुर्तगाल के दिग्गज स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना वायरस की जंग में अब आगे आए हैं और इसके खिलाफ उन्होंने कई अहम फैसले लिए हैं। रोनाल्डो ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पुर्तगाल स्थित अपने सारे होटलों को अस्पताल में बदलने का फैसला लिया है, जहां इस संक्रमण से पीडि़त व्यक्ति का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। एक स्पेनिश अखबार ने इसकी पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखबार के अनुसार, रोनाल्डो के सभी होटलों को अस्पताल में बदला जाएगा, ताकि उसमें कोरोना से पीडि़तों का इलाज किया जा सके। इसके अलावा रोनाल्डो ने उन सभी का इलाज मुफ्त में कराने का भी फैसला किया और इनका इलाज करने वाले डॉक्टरों व कर्मचारियों का वेतन भी रोनाल्डो की संस्था देगी। हालांकि, एक पुर्तगाली पत्रकार ने कहा कि यह जानकारी सही नहीं है।

    मुश्किल समय से गुजर रही है दुनिया

    इससे पहले रोनाल्डो ने एक भावनात्मक संदेश सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि दुनिया बेहद ही मुश्किल समय से गुजर रही है। सभी को अपना ख्याल रखने की जरूरत है। आज मैं आपसे एक फुटबॉलर होने के नाते बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन एक बेटे, एक पिता, एक इंसान के तौर पर चिंता जाहिर कर रहा हूं, जिसने पूरी दुनिया को प्रभावित कर दिया है। यह जरूरी है कि हम डब्ल्यूएचओ और सरकारों के दिशा-निर्देशों को मानें।

    यही एक विकल्प है जिससे हम इस मुश्किल समय का सामना कर सकते हैं। जिंदगियों को बचाना किसी भी काम से सबसे ज्यादा जरूरी है। रोनाल्डो ने आगे कहा कि मैं उन सभी के लिए दुखी हूं, जिन्होंने अपनों को खोया है। मैं उन्हें सलाम करता हूं जो इस खतरे से लड़ रहे हैं, जैसे कि मेरी जुवेंटस टीम के साथी डेनियल रुगानी। रोनाल्डो पिछले कुछ दिनों से अपने देश पुर्तगाल के शहर मदेरा में रह रहे हैं। रोनाल्डो के क्लब के साथी खिलाड़ी रुगानी कोरोना के टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए थे।

    अन्य खिलाड़ियों ने भी की मदद

    इटली के क्लब नापोली के कप्तान लोरेंजो इनसिग्ने ने नेपल्स में एक स्थानीय अस्पताल को 100000 यूरो (लगभग 83 लाख रुपये) की मदद की, जबकि जुवेंटस के डिफेंडर लियोनार्डो बोनुकी ने तुरिन अस्तपाल को 120000 यूरो (लगभग 91 लाख रुपये) दिए।