Lionel Messi के पास दुनिया का सबसे महंगा फुटबॉलर बनने का मौका, अल-हिलाल ने दिया 3267 करोड़ रुपये का ऑफर
सऊदी अरब के क्लब अल-हिलाल ने लियोन मेसी को अगले सत्र में जुड़ने के लिए आधिकारिक प्रस्ताव भेजा है। मेसी का वर्तमान क्लब पीएसजी के साथ जून में अनुबंध समाप्त हो रहा है। गुरुवार को विश्व कप विजेता टीम अर्जेंटीना के कप्तान के एक निकटतम सूत्र ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली, एजेंसी। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को साऊदी अरब के क्लब अल हिलाल ने क्लब से जुड़े के लिए बड़ा ऑफर दिया है। मेसी इस वक्त पीएसजी क्लब के लिए खेल रहे हैं। जून में क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएगा।
बता दें कि सऊदी अरब के क्लब अल-हिलाल ने लियोन मेसी को अगले सत्र में जुड़ने के लिए आधिकारिक प्रस्ताव भेजा है। मेसी का वर्तमान क्लब पीएसजी के साथ जून में अनुबंध समाप्त हो रहा है। गुरुवार को विश्व कप विजेता टीम अर्जेंटीना के कप्तान के एक निकटतम सूत्र ने यह जानकारी दी।
जून में खत्म हो जाएगा पीएसजी से अनुबंध
सूत्र ने बताया कि अब तक सिर्फ सऊदी अरब के क्लब की ओर से मेसी को आधिकारिक प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं, अर्जेंटीना के स्थानीय मीडिया के अनुसार मेसी को अल हिलाल ने हर वर्ष के लिए 3267 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। इसका तात्पर्य यह है कि अगर मेसी यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेते हैं तो वह सबसे महंगे फुटबालर बन जाएंगे।
क्रिस्टियानों रोनाल्डो सबसे महंगे फुटबॉलर
वर्तमान में सऊदी अरब के क्लब अल नस्त्र के साथ पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे महंगे फुटबॉलर हैं। वह सऊदी अरब के क्लब के साथ 1797 करोड़ रुपये के वार्षिक अनुबंध से जुड़े हैं। इधर, मेसी को उनके लड़कपन के क्लब बार्सिलोना की ओर से भी टीम में शामिल होने के संकेत दिए गए हैं, जबकि अमेरिका की मेजर लीग साकर के क्लब इंटर मियामी ने भी मेसी से संपर्क किया है।
वहीं, वर्तमान क्लब पीएसजी ने मेसी को बिना पूर्व सूचना के सऊदी अरब जाने के लिए दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही इसके साथ ही जून में उनके अनुबंध के विस्तार पर विराम लग गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।