Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Green Tea Brands In India: ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ग्रीन टी, जानें कीमत

    By Asha SinghEdited By: Asha Singh
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 11:13 AM (IST)

    Best Green tea Brands In India सेहत के लिए ग्रीन टी बहुत ही फायदेमंद होती है। सामान्य चाय की तुलना में Green Tea Benefits अधिक है। ग्रीन टी मेटाबोलिज्म फैट कम करने के लिए बहुत कारगर है। इसके बहुत सारी ब्रांड हैं जो अमेजन पर किफायती कीमत पर मौजूद हैं।

    Hero Image
    Best Green Tea Brands In India Image Source: Pexels

    Best Green tea Brands In India: चाय के शौकीन की दिन ब दिन तादात बढ़ती ही जा रही है। हालांकि इसके बहुत से फ्लेवर मौजूद हैं, लेकिन सेहतमंद लोग ग्रीन टी की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं।यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें आर्युवेद के गुण निहित होते हैं, जो पेट की चर्बी और दिनभर ताजगी देने में मदद करते हैं। आप भी अच्छी क्वालिटी की ग्रीन टी की तलाश कर रहे हैं, जो आपको निरोग रखें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन ऑनलाइन इन Green Tea For Weight Loss के इतने सारे ब्रांड्स मौजूद हैं कि समझ नहीं आ रहा है कि आप कौन सी ग्रीन टी लें? इसी उलझन को दूर करने के लिए यहां टॉप टी ब्रांड्स को लिस्ट किया है, जिनकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। वैसे भी जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, वो अपनी डाइट में ग्रीन टी को जरूर शामिल करें। ग्रीन टी हमारे मेटाबॉलिज्‍म को बूस्‍ट करने का काम करती है, शरीर को एनर्जी देती है और इम्‍यूनिटी को स्‍ट्रॉन्‍ग बनाती है। इसके सेवन से आप ऊर्जावन और लाइट महसूस करेंगे। चलिए जानते हैं इन Green Tea Benefits के बारे में।

    Green Tea: पेट की चर्बी करना है कम तो दिन की शुरुआत करें ग्रीन टी प्याली के साथ, सेहत को मिलेंगे भरपूर फायदे।

    Best Green tea Brands In India: Top Pick For You

    Green Tea Benefits बहुत ही कारगर है। इसको यूजर्स ने बहुत पसंद किया है। अमेजन पर टॉप ब्रांड की ग्रीन टी काफी किफायती कीमत पर मिल रही है। इन Green Tea For Weight Loss को आप अपनी डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं भारत में सबसे पॉपुलर ग्रीन टी ब्रांड के बारे में।

    Tetley Green Tea 

    यह बहुत ही पॉपुलर ग्रीन टी ब्रांड है। इसको अब तक 47 हजार से ज्यादा यूजर्स ने खरीदा है और 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। इस पैकेट में आपको 100 टी बैग मिलते हैं।

    यह Green Tea For Weight Loss एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो सेब के रूप में 5X एंटी-ऑक्सीडेंट प्रदान करती है। इसका प्रत्येक कप 8 मिलीग्राम विटामिन सी प्रदान करता है। यह डिटॉक्स करने में मदद करता है, जिससे आप हल्का और सक्रिय महसूस करेंगे। Tetley Green Tea Price: Rs 469.

    Girnar Green Tea - Desi Kahwa (36 Tea Bags) 

    4.5 स्टार की रेटिंग के साथ आने वाली यह ग्रीन टी की एक पॉपुलर ब्रांड है। इसमें आपको 36 टी बैग मिलते हैं। यह Best Green tea Brands In India स्किन को पूरे दिन हाइड्रेट रख उसको चमकदार बनाती है।

    ग्रीन टी में काली मिर्च, अदरक, तुलसी, हींग, लौंग, इलायची, दालचीनी, जायफल, सेंधा नमक, साइट्रिक एसिड शामिल हैं। Green Tea Benefits सेहत के लिए बेस्ट है। Girnar Food & Beverages Green Tea Price: Rs 329.

    Twinings Pure Green Tea, 50 gm 

    यह ग्रीन टी बहुत ही पॉपुलर और बढ़िया है। इस Green Tea For Weight Loss की हाई क्वालिटी के चलते यूजर्स ने इसे 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। इसके अंदर आपको 25 टी बैग मिलते हैं।

    यह Best Green tea Brands In India है, जो कैफीन फ्री है। इसके सेवन से आपको बहुत ही ऊर्जावान और ताजगी भरा महसूस होगा। Twinings Green Tea Price: Rs 270.

    Dabur Vedic Green Tea 

    यह आयुर्वेदिक कहवा ग्रीन टी है, जो स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए डिटॉक्सिफाई गुण के साथ आती है। इसके सेवन से आपके शरीर को फिर से जीवंत करने में मदद मिलती है।

    यह Best Green tea 8 साबुत जड़ी बूटियों जैसे काली मिर्च, अदरक, तुलसी, हींग, लौंग, इलायची, दालचीनी और जायफल से बनी, डाबर की रमणीय डिटॉक्स कहवा आयुर्वेद गुण से भरपूर है। Dabur Green Tea Price: Rs 198.

    Lipton Honey Lemon Green Tea Bags 

    बैली फैट कम करना चाहते हैं, तो यह ग्रेन टी बेस्ट है। इस Green Tea Lipton का नेचुरल फ्लेवर है। इसमें आपको जीरो कैलोरी मिलती है। यह ग्रीन टी बहुत ही बढ़िया टेस्ट और सुंगध के साथ आती है।

    इस Green Tea For Weight Loss को यूजर्स ने बहुत पसंद किया है और 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। यह एक पैकेट में 100 टी बैग के साथ आती है। ग्रीन टी का सेवन स्वस्थ हृदय को बनाए रखने में मदद करता है। Lipton Green Tea Price: Rs 538.

    TE-A-ME Purify Green Tea 

    TE-A-ME ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर है और चीनी से मुक्त है। इसमें कोई संरक्षक और आर्टिफिसियल टेस्ट नहीं है। ग्रीन टी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद कर सकता है और शरीर में फैट कम कर सकता है।

    यह आपके दैनिक वजन घटाने के लिए Best Green tea Brands In India है। यह ग्रीन टी ओवर प्रोसेस्ड नहीं है। इसको प्रीमियम क्वालिटी की पत्तियों से बनाया गया है। इसके एक पैकेट में आपको 100 टी बैग मिलते हैं। TE-A-ME Green Tea Price: Rs 199.

    Organic India Tulsi Green Tea 

    4.5 स्टार की रेटिंग के साथ यह बहुत ही पॉपुलर और बढ़िया क्वालिटी की ग्रीन टी है। यह इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए बढ़िया चाय है। इस Green Tea For Weight Loss के एक पैकेट में आपको 25 टी बैग मिलते हैं।

    इस Organic Green Tea में आपको लेमन, जिंजर और तुलसी का मिक्स फ्लेवर मिलता है, जो बहुत ही टेस्टी और मजेदार है। इस ग्रीन टी के सेवन से आप दिनभर ताजगी महसूस करेंगे। Organic India Green Tea Price: Rs 164.

    FAQ: Best Green tea Brands In India

    1. ग्रीन टी का क्या फायदा है?

    चाय का उपयोग चीन और जापान में हजारों वर्षों से औषधीय प्रयोजनों के लिए किया जाता रहा है। Green Tea Benefits मुख्यत मानसिक सतर्कता में सुधार, पाचन संबंधी लक्षणों और सिरदर्द से राहत और वजन घटाने को बढ़ावा देने के लिए बेस्ट है।

    2. भारत में ग्रीन टी की सबसे अच्छी ब्रांड कौन सी है?

    यहां नीचे भारत में मौजूद सबसे भरोसेमंद और पॉपुलर Best Green tea Brands In India को लिस्ट किया है।

    • Organic India Tulsi Green Tea
    • Tetley Green Tea
    • Girnar Green Tea - Desi Kahwa
    • Lipton Honey Lemon Green Tea Bags
    • Teabox Assorted Green Tea Bags

    3. क्या हर रोज ग्रीन टी पीना ठीक है?

    मध्यम मात्रा में ग्रीन टी पीना अधिकांश लोगों के लिए संभवतः सुरक्षित है। प्रतिदिन 8 कप से अधिक Green Tea पीना संभवतः असुरक्षित है।

    4. क्या ग्रीन टी पेट की चर्बी कम करती है?

    हां, ग्रीन टी पेट की चर्बी को कम करती है। यह Green Tea For Weight Loss पेट के आसपास की चर्बी कम करने में आपकी मदद करती है। यह वसा हृदय रोगों, मधुमेह और स्तन कैंसर के बढ़ते जोखिम से जुड़ी हुई है।

    Best Green tea Brands In India: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।