Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश के किसानों को 'सम्मान निधि योजना’ का सर्वाधिक लाभ

किसानों के हित की इस बेहद महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि योजना पर हर साल केंद्र सरकार को 75000 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं। उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। यहां के अधिकांश लोगों की रोजी-रोटी का यह महत्वपूर्ण जरिया है।

By Umesh Kumar TiwariEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 04:41 PM (IST)Updated: Wed, 13 Jan 2021 04:45 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के किसानों को 'सम्मान निधि योजना’ का सर्वाधिक लाभ
उत्तर प्रदेश के किसानों को 'सम्मान निधि योजना’ का सर्वाधिक लाभ

लखनऊ। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ का सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को मिला है। अभी 25 दिसम्बर को ही 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे गए हैं। इस योजना से उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 30 लाख किसानों को फायदा पहुंच रहा है। इस योजना के तहत अब तक कुल सात किस्तें जारी की जा चुकी हैं। सभी सातों किस्तों को मिलकर अब तक 27,101 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इस योजना के तहत प्रत्येक किसानों के बैंक खातों में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। यह राशि प्रदेश के 2 करोड़ 30 लाख किसानों के खातों में जा रहा है।

loksabha election banner

किसानों के हित की इस बेहद महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि योजना पर हर साल केंद्र सरकार को 75,000 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं। उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। यहां के अधिकांश लोगों की रोजी-रोटी का यह महत्वपूर्ण जरिया है। स्वाभाविक रूप से किसानों की संख्या भी सर्वाधिक है। लिहाजा इस योजना का सर्वाधिक लाभ भी उत्तर प्रदेश को मिला है। अब तक सात किश्तों के जरिए राज्य के 2 करोड़ 30 लाकह किसानों को दो-दो हजार की सात किश्तों में 27,101 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।

केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसानों को दो-दो हजार रुपये की बराबर किश्तों में साल भर में 6,000 रुपये देती है। यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है, जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद जरूरत होती है। योजना की घोषणा वर्ष 2019 में हुई थी। दिसंबर 2019 से यह लागू है। ये पैसे किसानों को तीन किस्तों में दिए जाते हैं। हर किस्त में किसानों को 2000 रुपये मिलते हैं। यह पैसा सीधे किसानों के अकाउंट्स में भेजा जाता है। राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रदेश उन किसान परिवारों की पहचान करते हैं, जो योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार पाने के पात्र हैं।

86 लाख किसानों का 1 लाख रुपये तक का ऋणमोचन

उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग कृषि से जुड़े हैं। आधुनिकतम सुविधाएं न होने और मौसम पर अधिक निर्भरता के कारण कई बार किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। यह भारी कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं। कई बार इनके आत्महत्या करने की खबरें भी सुनाई देती हैं। ऐसे ही किसानों की मदद के लिए योगी अदित्यनाथ सरकार सामने आई। किसानों की मदद के लिए राज्य में किसान ऋण मोचन योजना चलाई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना पहला बजट पेश करते ही इस योजना का एलान कर दिया था। प्रदेश के 86 लाख से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ पहुंचाकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना वादा निभाया। उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के 16 दिन बाद ही योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। इस प्रथम कैबिनेट बैठक में ही प्रदेश के 92.5 फीसदी यानी 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया गया। सरकार ने 30,729 करोड़ किसानों का कर्ज पूरी तरह से माफ किया है। इन किसानों पर अधिकतम एक लाख रुपये तक का कर्ज है। 7 लाख किसानों का लोन जो एनपीए बन गया है, वो भी माफ किया गया है। इन 7 लाख किसानों पर तकरीबन 5,630 करोड़ रुपये का एनपीए था, जो माफ किया गया है। सरकार ने कुल मिलाकर 36 हजार 359 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है।

कृषि एवं किसान कल्याण

  • साढ़े तीन वर्षों में 2.52 लाख करोड़ रुपये का नकद भुगतान
  • 36 हजार करोड़ रुपये से 86 लाख किसानों का ऋण मोचन
  • 2.30 करोड़ किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि से लाभान्वित
  • 27,101 करोड़ रुपये पीएम सम्मान निधि के तहत भेजा गया
  • 'उत्तर प्रदेश किसान समृद्धि आयोग' का किया गया गठन
  • कृषि निवेशों पर देय 1,222 करोड़ रुपए का अनुदान
  • 55 लाख किसानों को 'द मिलियन फार्मर्स स्कूल' में प्रशिक्षण
  • 1.56 करोड़ से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड वितरित
  • मुख्यमंत्री कृषक योजना के तहत 500 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • 4 करोड़ से अधिक मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित
  • 2019-20 में 231.33 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का वितरण
  • गोवंश आधारित जीरो बजट खेती को मिला प्रोत्साहन
  • भदोही और गोरखपुर में बनेगा वैटेनरी विश्वविद्यालय
  • प्रदेश सरकार को मिले कृषि कर्मण पुरस्कार
  • 20 नए कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना
  • ई-उपार्जन पोर्टल पर दो लाख किसानों का पंजीयन
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 6.18 करोड़ किसान पंजीकृत
  • किसानों को कृषक कल्याण दुर्घटना बीमा का लाभ
  • 20.80 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ
  • 1862.46 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्षतिपूर्ति

सरकारी कृषि उपज खरीद एवं भंडारण क्षमता में विस्तार

  • एमएसपी के तहत रिकार्ड खरीद 60 हजार करोड़ का भुगतान
  • 4,287 से अधिक धान क्रय केंद्रों की स्थापना, 72 घंटों में भुगतान
  • धान एमएसपी में डेढ़ गुना वृद्धि, सामान्य 1868 और ग्रेड ए-1888
  • 205 लाख मीट्रिक टन धान खरीद, हर साल बढ़ाया गया लक्ष्य
  • 183.62 लाख मीट्रिक टन हुई अब तक धान खरीद (*17 दिसंबर)
  • 31910 करोड़ रुपये धान किसानों को हुआ भुगतान (*14 दिसंबर)
  • 25,29,760 किसान हुए सरकारी धान खरीद योजना से लाभान्वित
  • गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई डेढ़ गुना की बढोत्तरी
  • 162.71 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की सरकारी खरीद
  • 5896 क्रय केंद्रों पर गेहूं किसानों को मिली उपज बेचने की सुविधा
  • 1925 रुपये हुई एमएसपी, रिकार्ड डेढ़ गुना तक हुई बढ़ोत्तरी
  • 200 लाख मीट्रिक टन घोषित किया गेहूं का सरकारी खरीद लक्ष्य
  • 162.71 लाख मीट्रिक टन हुई सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद
  • 29,018 करोड़ रुपये गेहूं किसानों को किया गया भुगतान
  • 33.46 लाख किसान सरकारी गेहूं खरीद योजना से लाभान्वित
  • 42545 मीट्रिक टन मक्का की 106 क्रय केंद्रों पर हुई खरीद
  • 78.7 करोड़ रुपये मक्का किसानों को किया गया भुगतान
  • 37 मंडियों में 1.85 लाख मीट्रिक टन भंडारण क्षमता में विस्तार
  • 45 कृषि उत्पादों को मंडी शुल्क से किया गया मुक्त
  • 27 मंडियों को आधुनिक किसान मंडी के रूप में विकास
  • 24 मंडियों में कोल्ड स्टोरेज और राइपनिंग चैम्बर्स का निर्माण
  • वाराणसी और अमरोहा में मैंगो पैक हाउस का निर्माण

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग

  • गन्ना किसानों को 1.15 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भुगतान
  • गन्ना और चीनी उत्पादन में उत्तरप्रदेश का देश में प्रथम स्थान
  • देश के कुल चीनी उत्पादन में लगभग 50% हिस्सेदारी
  • 126.42 लाख टन रिकॉर्ड चीनी का उत्पादन
  • चीनी परता में वृद्धि से 9.14 लाख टन अतिरिक्त उत्पादन
  • लॉकडाउन में 119 चीनी मिलों का कराया सफल संचालन
  • कुल 20 चीनी मीलों का विस्तारीकरण एवं आधुनिकीकरण
  • रमाला, बागपथ चीनी मिल की पेराई क्षमता हुई 5,000 टीसीडी
  • पिपराइच, गोरखपुर में 5,000 टीसीडी क्षमता की नई चीनी मिल
  • मुंडेरवा, बस्ती में 5,000 टीसीडी पेराई क्षमता की नई चीनी मिल
  • 91 चीनी मिलों को लॉकडाउन में सेनेटाइजर बनाने का लाइसेंस
  • 5.90 लाख लीटर प्रतिदिन सेनेटाइजर का उत्पादन कर निर्यात
  • गन्ना मिलों द्वारा 1,500 करोड़ रुपए की बिजली का उत्पादन
  • मुंडेरवा, बस्ती में 5,000 टीसीडी का सल्फरलेस चीनी मिल शुरू
  • पिपराइच में 5,000 टीसीडी का सल्फरलेस चीनी मिल शुरू

सिंचाई योजनाओं से सिंचन क्षमता में विस्तार

  • 46 वर्षों से लंबित बाण सागर परियोजना को पूर्ण किया गया
  • 8 अन्य लघु और मध्यम श्रेणी की बांध परियोजनाएं भी पूर्ण
  • 3.77 लाख हेक्टेयर खेतों की सिंचन क्षमता में हुई वृद्धि
  • 50 लाख किसान ड्रिप स्प्रिंकलर सिंचाई योजना से लाभान्वित
  • 2.97 लाख से अधिक किसानों को मुफ्त बोरिंग योजना का लाभ
  • 2,409.64 करोड़ से 247 बाढ़ परियोजनाओं का कार्य प्रारंभ
  • 149 बाढ़ परियोजनाएं पूरी तथा 98 का कार्य प्रगति पर
  • 40 से 70% का अनुदान पाकर 19,483 सोलर पम्प स्थापित
  • बुंदेलखंड में कराया गया 13,645 खेत तालाबों का निर्माण
  • बुंदेलखंड में 75 राजकीय नलकूपों का निर्माण कार्य पूरा
  • बुंदेलखंड में बिजली बिल के फिक्स चार्ज 50-75% तक राहत

गोपालन एवं संरक्षण में अग्रणी

  • 98.34 लाख से अधिक गोवंश की टैगिंग
  • गो संरक्षण के लिए गोवध निवारण (संशोधन) कानून बनाया
  • 5,150 गो संरक्षण केंद्रों में 5.26 लाख से अधिक गोवंश संरक्षित
  • गो पालन पर पशुपालकों को धन देना वाला प्रथम राज्य
  • 66,257 गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत पात्रों को दिए गए
  • 1,178 कुपोषित बच्चों के परिवारों को कुल 1,184 गोवंश दिए गए
  • 1,056 गो आश्रय स्थलों पर जैविक खाद का उत्पादन
  • 3,444 भूसा बैंक स्थापित, 11।56 लाख कुंतल भूसे की व्यवस्था
  • 22.62 करोड़ रुपए मंडी परिषद ने गोशालाओं को किए आवंटित
  • गोवंश आधारित जीरो बजट खेती को मिला प्रोत्साहन
  • भदोही और गोरखपुर में बनेगा वैटेनरी विश्वविद्यालय

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.