Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चउचक स्टाइल के लिए इन Formal Shirts का करें चयन, आराम हो या मजबूती? सबमें हैं नंबर वन

    अगर आप अपने लिए एक नए शर्ट की तलाश कर रहे हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आपके लिए कौन सा शर्ट सही रहेगा तो अब बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए भारत में उपलब्ध शानदार Formal Shirts For Men की सूची लेकर आए हैं जो आपको निश्चित रूप से पसंद आने वाले हैं।

    By Deepak Kumar Pandey Edited By: Deepak Kumar Pandey Updated: Sun, 11 Aug 2024 05:32 PM (IST)
    Hero Image
    मेंस के लिए सबसे अच्छे शर्ट (Best Shirt For Men)

    मेंस के बीच फॉर्मल बहुत लोकप्रिय हैं और आलमारी में इनकी संख्या काफी ज्यादा होती है, क्योंकि प्रोफेशन और कैजुअल स्टाइल के बीच पुल का काम करते हैं। ऐसे शर्ट किसी के लिए भी ज़रूरी हो जाते हैं, जो बिना यूजर्स को शार्प दिखाते हैं। ये काम पर जाने या किसी इवेंट में जानें के लिए अच्छे होते हैं। ये फार्मल शर्ट आपके लिए कई पैटर्न में आते हैं और इनकी स्टाइल जोरदार होती है। इनमें प्रिंटेड, प्लेन, फुल स्लीव और हॉल्फ स्लीव शामिल होते हैं। कुल मिलाकर ये सभी शर्ट Mens Fashion में चार चांद लगाने का काम करते हैं और आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न पैटर्न में आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप अपने लिए एक नए शर्ट की तलाश कर रहे हैं, लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आपके लिए कौन सा शर्ट सही रहेगा, तो अब बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए भारत में उपलब्ध शानदार Formal Shirts For Men की सूची लेकर आए हैं, जो आपको निश्चित रूप से पसंद आने वाले हैं। ये आपके लिए कई पैटर्न और कलर में उपलब्ध हैं, जिससे पहनने पर व्यक्तिगत अभिव्यक्ति की अनुमति मिलती है।

    मेंस के लिए सबसे अच्छे शर्ट (Best Shirt For Men): कीमत, कलर और खूबियां

    भारत में बहुत सारी कंपनियों के शर्ट उपलब्ध हैं, लेकिन यहां हम आपको 5 सबसे अच्छे शर्ट की जानकारी देने वाले हैं। नीचे की सूची को देखिए और अपने लिए विकल्प का चयन कीजिए।

    1. The Souled Store Shirts

    इस शर्ट का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं, क्योकि यह एक बहुमुखी शर्ट है। इस ट्रेंडी वियरके साथ आप आराम और फैशन का शानदार मिश्रण पाने वाले हैं और इसमें आपके लिए हाई डेफिनिशन प्रिंट देखने को मिल जाते हैं।

    इसमें पूरी तरह से ऑटोमेटिक मशीनों के साथ हाई क्वालिटी वाले सॉल्वैंट्स और कलर का इस्तेमाल किया गया है और यह मल्टीपल कलर में आता है। इसे आप कई साइज में भी परचेज कर सकते हैं। Souled Store Shirts Price: 1,799 रुपए.

    2. GLORYBOYZ Men's Half Sleeve Shirt

    ग्लोरीबॉयज ब्रांड का यह शर्ट हल्का है, मुलायम है और सांस लेने योग्य कपड़े के साथ आता है और इसका इस्तेमाल आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं। यह एक छोटी आस्तीन, बटन-डाउन फ्रंट और स्प्रेड कॉलर के साथ आने वाला स्लिम-फिट शर्ट है और इसमें एक ड्रॉस्ट्रिंग के साथ फ्लेक्सिबल कमर है।

    इस Mens Shirt को शॉर्ट्स के साथ भी पहन सकते हैं और यह आप पर हमेशा से ही आकर्षक लगेगा। GLORY BOYZ Mens Shirt Price: 899 रुपए.

    और भी पढ़ें: सबसे अच्छे मेंस सूट सेट (Best Mens Suit Set).

    3. US POLO Men Shirt

    यूएस पोलो केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय फैशन ब्रांडों में से एक है और ब्रांड की प्रतिबद्धता उसके इस शर्ट में भी झलकती है। इसके आप 6 कलर विकल्प और 5 साइज में आर्डर कर सकते हैं और देखने में काफी आकर्षक लगता है।

    यह शर्ट आपके लिए रेग्यूलर फिट में आता है और काफी मजबूत होने के साथ-साथ टिकाऊ भी है। इसके कारण इसकी वजह से उसका कलर भी नहीं उड़ता है। यह शर्ट फुल स्लीव में आता है और इसकी फिटिंग टाइप रेग्यूलर है। c Price: 1,494 रुपए.

    4. UNIBLISS Men's Casual Shirt

    UNIBLISS ब्रांड मेंस के लिए नई डिज़ाइनर कैज़ुअल वियर शर्ट प्रस्तुत करता है और यहां जो शर्ट दिया गया है, वो यूजर्स के ऊपर खूब अच्छा लगता है। इसे उन व्यक्तियों की दैनिक लाइफस्टाइल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो कैज़ुअल लुक को पसंद करते हैं। इसको मैटेरियल के साथ के साथ एक अद्वितीय अपील देने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसे सटीकता के साथ बनाया गया है।

    इस शर्ट में मुलायम रेयान कपड़े का इस्तेमाल किया गया है, जो कि आपको कूल और आरामदायक महसूस कराता है। यह स्लिम फिट, हॉल्फ स्लीव और क्लासिक कॉलर पैटर्न के साथ आता है और आपकी अलमारी के लिए परफेक्ट है। UNIBLISS Mens Shirt Price: 499 रुपए.

    5. Van Heusen Men's Slim Fit Shirt

    वैन ब्रांड के इस शर्ट को व्हाइट कलर में पेश किया जाता है और यह दर्जन भर कलर विकल्प और साइज में आता है। इस शर्ट को भारत में खूब पसंद किया जाता है और इसे स्ट्रांग और आरामदायक फैब्रिक से बनाया गया है। इसे आप घर के साथ-साथ ऑफिस में भी पहनने के लिए काफी आरामदायक है।

    ये आपके लिए रेग्यूलर कॉलर के साथ पेश किया जाता है। इसे आप जींस, पैंट और ट्राउजर के साथ कैरी कर सकते हैं। Van Heusen Shirt Price: 1,279 रुपए.

    अमेजन पर सभी शर्ट के लिए Click करें यहां.

    Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।