Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेस्ट है बैंगनी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 Aug 2012 01:33 PM (IST)

    रंगों से हमारी दुनिया में जुड़ता है सौंदर्य। बात चाहे फैशन की हो या घर के साज-सज्जा की, रंगों का चयन है बेहद महत्वपूर्ण। फैशन विशेषज्ञों की मानें तो इन ...और पढ़ें

    Hero Image

    रंगों से हमारी दुनिया में जुड़ता है सौंदर्य। बात चाहे फैशन की हो या घर के साज-सज्जा की, रंगों का चयन है बेहद महत्वपूर्ण। फैशन विशेषज्ञों की मानें तो इन दिनों हर ओर बिखरा है बैंगनी रंग का जादू। यह रंग लाल और नीले, दो रंगों से मिलकर बना है। जहां लाल रंग से जुड़ी हैं प्यार और गर्मजोशी की भावनाएं, वहीं नीला रंग माना जाता है शीतलता का अहसास देने वाला कूल कलर। इस तरह दोनों के संयोग से बना बैंगनी माना जाता है आदर्श रंग।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मन की शांति और निराशा से मुक्ति चाहिए तो बिखेरें अपने आसपास बैंगनी रंग की छटा। यह रंग राजसी वैभव का प्रतीक है, इसके साथ ही यह प्रतिबिंबित करता है जादू और रहस्य के मिश्रित भावों को। इन दिनों बैंगनी रंग का पहनावा है हॉट फेवरेट। वेस्टर्न हो या पारंपरिक भारतीय परिधान, दोनों में जंचता है बैंगनी रंग। इतना ही नहीं एक्ससरीज के मामले में भी हिट है यह रंग। आजकल बाजार में बैंगनी शेड्स में बैग, फुटवेयर, घड़ी, बेल्ट, चश्मा, हेयर क्लिप इत्यादि की विभिन्न डिजाइन्स मिल जाएंगी। आप चाहें तो बैंगनी रंग के मोबाइल और लैपटॉप कवर भी खरीद सकती हैं। यह रंग देता है हमारी कल्पनाओं को विस्तार और प्रेरणा। यह इसकी डिमांड का ही असर है कि बाजार में बैंगनी रंग में किचेन के सामान, जैसे टीकोस्टर, स्टोरेज कंटेनर्स टी-सेट इत्यादि से लेकर घरेलू उपयोग एवं अन्य साज-सज्जा की वस्तुओं की व्यापक रेंज उपलब्ध है।

    यहां बात सिर्फ फैशन की नहीं, बल्कि इसके मायने कहीं ज्यादा हैं। जीवन में संतुलन को आमंत्रण देता है बैंगनी रंग। अब आप ही तय करें कि किस तरह सजाना चाहती हैं इससे अपनी जिंदगी को।

    [मेघा अरोड़ा]

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर