Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact check : असली नहीं है शराब पीती लड़कियों का ये वायरल वीडियो, काल्पनिक वीडियो गलत दावा हुआ वायरल

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Wed, 15 Dec 2021 05:16 PM (IST)

    दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत शराब बिक्री निजी हाथों में चली गई है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    असली नहीं है शराब पीती लड़कियों का वायरल वीडियो

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत राजधानी में शराब बिक्री निजी हाथों में चली गई है। इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लड़कियां सड़क पर शराब पीती हुई और लोगों के साथ बदतमीजी करती हुई नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि निजीकरण के बाद दिल्ली के युवाओं का ये हाल हो गया है। युवा सरेआम शराब के नशे में चूर हो रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को शराब की राजधानी बना दिया है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो एक काल्पनिक वीडियो का हिस्सा है, जिसे जागरूकता के तौर पर कुछ कलाकारों द्वारा बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावे की पड़ताल करने के लिए विश्वास न्यूज ने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो का पूरा वर्जन Thakur Prank नाम के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड मिला। 8 मिनट के इस पूरे वीडियो को देखने के बाद विश्वास न्यूज ने पाया कि असली वीडियो काल्पनिक है और इसी का एक हिस्सा गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है। असली वीडियो को जागरूकता के तौर पर कलाकारों द्वारा बनाया गया है। वीडियो के आखिर में लड़कियां बोलती हुई नजर आती है कि इस वीडियो को काल्पनिक तौर पर लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया है।

    अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने इस वीडियो को बनाने वाले युवक Thakur Prank से फेसबुक के जरिए संपर्क किया। विश्वास न्यूज ने वायरल दावे को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया कि वायरल वीडियो को उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बनाया था। इस वीडियो के जरिए हमारा मकसद लोगों को जागरूक करना था, लोगों को ये बताना था कि खुले में शराब पीना और फिर लोगों के साथ बदतमीजी करना गलत है। ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। फिर चाहे वो लड़की हो या फिर लड़का, पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

    इस पूरी पड़ताल को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।