Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो के वीडियो को राम मंदिर का बताते हुए किया जा रहा वायरल

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 02:48 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर कई तरह के फर्जी वीडियो वायरल होते रहते हैं। हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये राम मंदिर का है। वीडियो को शेयर करने वाले यूजर भ्रामक दावा कर रहे हैं। हमारी पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ है। यह हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो का मंजर है।

    Hero Image
    रामोजी फिल्म स्टूडियो के वीडियो को राम मंदिर का बताया जा रहा है

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिरनुमा आकृति को देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह राम मंदिर का वीडियो है, जिसकी जनवरी में प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है। इस वीडियो का राम मंदिर से कोई लेना-देना नहीं है, यह हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो का मंजर है।

    अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमने हूबहू वायरल वीडियो का मंदिरनुमा मंजर पिक्सी डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलोड़ हुआ मिला। यहां दी गई मालूमात के मुताबिक, यह हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो का महाराजा दरबार सेटअप है।

    पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।

    https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-viral-video-does-not-related-to-ram-temple-it-is-video-of-hyderabads-ramoji-film-studio/?itm_source=homepage&itm_medium=dktp_s2&itm_campaign=editorpick