Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story: पीएम मोदी के रविदास मंदिर का वीडियो गलत दावे हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2022 07:13 PM (IST)

    एक वायरल वीडियो में पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी को लिखना नहीं आता है। यह वीडियो रविदास मंदिर का है जब वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने विजिटर बुक में अपना अनुभव साझा किया था।

    Hero Image
    रविदास मंदिर में पीएम मोदी का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल (विश्वास न्यूज)

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम को एक पेन का उपयोग प्वाइंटर के रूप में करते हुए उन्हें एक नोटबुक से कुछ पढ़ते हुए देखा जा सकता है। फिर वीडियो में थोड़ी देर में वो कुछ लिखते हुए भी नजर आते है। इस वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी को लिखना नहीं आता है। इसलिए उन्होंने विजिटर बुक में लिखने का नाटक किया। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। पीएम मोदी ने विजिटर बुक में संदेश लिखकर साइन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान विश्वास न्यूज को असली वीडियो 16 फरवरी 2022 को अपलोड मिला। असली वीडियो में 7 मिनट 43 सेकंड पर वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी विजिटर बुक में पहले से लिखे कुछ संदेशों को पढ़ते हैं, फिर बुक में कुछ लिखकर साइन करते हैं।

    पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान विश्वास न्यूज को वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 16 फरवरी 2022 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर का है। दरअसल रविदास जयंती के मौके पर पीएम मोदी पूजा-अर्चना करने के लिए रविदास मंदिर पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने विजिटर बुक में संदेश लिखकर साइन किया था।

    अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने इस इवेंट को कवर करने वाले दिल्ली दैनिक जागरण के ब्यूरो इंचार्ज नेमिष हेमंत से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत है। पीएम मोदी ने विजिटर बुक में संदेश लिखा था और साथ ही साइन भी किया था।

    इस पूरी खबर को विस्तार से विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।