Fact Check: यूपी की प्रशासनिक अधिकारी ज्योति मौर्या की मां को नहीं किया गिरफ्तार, फर्जी दावा हुआ वायरल
दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की सहायता से गूगल पर सर्च किया। हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें कहा गया हो कि प्रशासनिक अधिकारी ज्योति मौर्या की मां को गिरफ्तार किया गया है। जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो को लेकर सर्च किया। हमने वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिस और महिला के बीच झड़प के वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर अपलोड किया।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। SDM ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। आए दिन सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर ज्योति मौर्या को लेकर कई प्रकार के झूठ और भ्रामक दावे वायरल किए जा रहे हैं। अब एक वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि ज्योति मौर्या की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने इस दावे की विस्तार से जांच की। सच्चाई कुछ और ही सामने निकल कर आई। ज्योति मौर्या की मां को गिरफ्तार किए जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो अलग-अलग वीडियो को जोड़कर बनाया गया है। वायरल दावा पूरी तरह गलत है।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की सहायता से गूगल पर सर्च किया। हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें कहा गया हो कि प्रशासनिक अधिकारी ज्योति मौर्या की मां को गिरफ्तार किया गया है। जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो को लेकर सर्च किया। हमने वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिस और महिला के बीच झड़प के वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर अपलोड किया। हमें वायरल वीडियो में ‘LatestLY’ के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 20 मई 2021 को अपलोड मिला।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो में इस्तेमाल किए गए दूसरे वीडियो को सर्च किया। हमें वीडियो के ऊपर एबीपी लाइव लिखा हुआ नजर आया। हमने वीडियो को एबीपी के यूट्यूब चैनल पर खोजा। हमें 15 नवंबर 2022 को वीडियो अपलोड मिला। दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो श्रद्धा मर्डर केस का है, जब पुलिस आफताब को लेकर महरौली के जंगल पहुंची थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।