Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: ऋषि सुनक की वायरल फोटो दो साल पुरानी, यूं हुई पड़ताल

    By Jagran NewsEdited By: Monika Minal
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 02:45 PM (IST)

    विश्वास न्यूज ने लंदन की पत्रकार नाओमी कैंटन से संपर्क किया। उन्होंने बताया की सुनक की वायरल फोटो नवंबर 2020 की है जब वह चांसलर थे। सुनक ने लंदन स्थित अपने घर की दहलीज पर रंगोली बनाई थी और चार दीपक जलाए थे।

    Hero Image
    ऋषि सुनक की वायरल फोटो दो साल पुरानी, यूं हुई पड़ताल

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। UK PM Rishi Sunak Viral Photo: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ऋषि ने आज ब्रिटेन की संसद के दरवाजे पर दीपक जलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी फोटो हो रही वायरल 

    दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह फोटो करीब दो साल पुरानी है, हाल-फिलहाल से इसका कोई संबंध नहीं है। नवंबर 2020 में सुनक ने लंदन स्थित अपने घर की दहलीज पर रंगोली बनाई थी और चार दीपक जलाए थे।

    साल 2020 की है तस्वीर 

    वायरल फोटो की पड़ताल के लिए 'विश्वास न्यूज' ने गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। रेडिफ डॉट कॉम पर 13 नवंबर 2020 को पब्लिश न्यूज में यह फोटो मिल गई। इसमें लिखा है कि 40 साल के ऋषि सुनक ने दिवाली पर अपने 11 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित आवास के बाहर दीए जलाए। उनकी शादी इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है।

    अपने घर पर सुनक ने जलाए थे दीए 

    द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती फोटो लगी है। रिपोर्ट को छपे हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। सुनक ने पांच दिन के दीपोत्सव की शुरुआत में अपने आवास पर दीए जलाए।

    लंदन की पत्रकार नाओमी कैंटन से हुई थी बात 

    अधिक जानकारी के लिए 'विश्वास न्यूज' ने लंदन की पत्रकार नाओमी कैंटन से संपर्क किया। उन्होंने बताया, 'यह फोटो नवंबर 2020 की है, जब वह चांसलर थे। यह नंबर 11 के बाहर की फोटो है, जहां चांसलर रहते हैं। डाउनिंग स्ट्रीट पर पिछली रात कोई भी जगमगाहट नहीं हुई क्योंकि सुनक के प्रधानमंत्री बनने का तब तक ऐलान हुआ था।'

    25 अक्टूबर 2022 को न्यूज डॉट स्काई में छपी खबर के मुताबिक, ऋषि सुनक अब आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री बन गए हैं।

    पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।