Fact Check : जॉर्ज सोरोस के साथ वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला उनकी पत्नी हैं, वायरल दावा गलत
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जॉर्ज सोरोस की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत और दुष्प्रचार है। सोरोस के साथ नजर आ रही महिला उनकी पत्नी तामिको बोल्टन हैं जिसे अब दुष्प्रचार की मंशा से गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस की टिप्पणी पर हुए विवाद के बाद भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर को वायरल करते हुए दावा कर रहे हैं कि जॉर्ज सोरोस के साथ नजर आ रही महिला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर जॉर्ज सोरोस और उनकी पत्नी तामिको बोल्टन की हैं, जिसे दुष्प्रचार की मंशा से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बेटी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।
फेसबुक यूजर विनय त्यागी ने 8 मार्च 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। वायरल तस्वीर पर लिखा हुआ है, “कांग्रेस वालों और मनमोहन सिंह जी क्या रिश्ता है तुम सब लोगों का नरेन्द्र मोदी जी के विरोधी अमेरिकी उद्योगपति जार्ज सोरोस के साथ ??? भारत की केन्द्रीय कांग्रेस पार्टी की सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लड़की भारत में नरेन्द्र मोदीजी के विरोध में काम करने वाले जार्ज सोरोस के साथ आपत्ति जनक अवस्था में क्या देश विरोध में मनमोहन सिंह की पुत्री इतनी गिर गई है विचार योग्य बात है – मोदी जी इस लिए कहें थें बाथरूम में रेनकोट पहनें नहाते थे – मनमोहन क्या कारण- यह फंड भारत आने के रास्ते।” Why is it!? George Soros + Monmohan Daughter.
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर टेलिग्राफ की एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट को 13 अगस्त 2012 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल तस्वीर जॉर्ज सोरोस और उनकी होने वाली पत्नी तामिको बोल्टन की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।