Fact Check Story: वीडियो में दिख रही लड़की को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलने का दावा है फर्जी
Fact Check Story विश्वास न्यूज की जांच में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला। वीडियो में दिख रही लड़की को कोई भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं मिला है। कई यूज़र्स इस दावे को सच मानते हुए वीडियो को वायरल कर रहे हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। दो मिनट 47 सेकंड के इस वीडियो में एक लड़की को साईंबाबा का रूबिक क्यूब मोज़ेक बनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही लड़की रूबिक क्यूब में गिनीज़ रिकॉर्ड होल्डर है। कई यूज़र्स इस दावे को सच मानते हुए वीडियो को वायरल कर रहे हैं।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की जनसंपर्क अधिकारी एलिना पोलियन्सकाया ने वायरल दावे का खंडन करते हुए विश्वास न्यूज़ को बताया कि वायरल वीडियो और वीडियो में दिख रही लड़की के नाम कोई भी रिकॉर्ड नहीं है।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो पुरानी तारीख में कई जगह अपलोड मिला। फेसबुक यूजर ‘मनीष हंसराज चंदरिया ‘ ने 26 अक्टूबर 2021 को वीडियो अपलोड करते हुए लिखा था, '15 साल की अरुणा साईराम ने रुबिक क्यूब्स में आश्चर्यजनक गति से श्री साईंबाबा की छवि बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।' फेसबुक पर कई अन्य यूज़र्स ने इस वीडियो को साल 2021 में शेयर किया था। जिससे साफ़ होता है कि वीडियो अभी का नहीं पुराना है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड की आधिकारिक वेबसाइट को चेक किया। हमें दावे से जुड़ी ऐसी कोई भी जानकारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर नहीं मिली। हमने वेबसाइट पर अरुणा साईंराम नाम से भी सर्च किया,हमें ऐसी भी कोई जानकारी वेबसाइट पर नहीं मिली। हमने गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सोशल मीडिया हैंडल को भी खंगाला। वहां भी दावे से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।