Fact Check Story : फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का 2018 का कोलाज एडिट करके किया गया वायरल
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल कोलाज एडिटेड है। असल तस्वीर 2018 की है जब अभिनेताओं और गायकों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ गैंगरेप के खिलाफ इस तरह से अपना विरोध प्रकट किया था।

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बायकॉट की मुहिम के बीच सोशल मीडिया में अब एक कोलाज वायरल हो रहा है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को एक कथित पोस्टर पकड़े हुए देखा जा सकता है। इस पर बायकॉट पीपुल लिखा हुआ है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल कोलाज एडिटेड है। असल तस्वीर 2018 की है, जब अभिनेताओं और गायकों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ गैंगरेप के खिलाफ इस तरह से अपना विरोध प्रकट किया था। पुरानी तस्वीर को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
वायरल फोटो की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज से इसे सर्च किया तो हमें इससे मिलती-जुलती तस्वीर फेसबुक पर कई यूज़र्स द्वारा की गई पोस्ट में मिली। इंडियन फर्स्ट नाम के फेसबुक पेज पर 29 अक्टूबर 2020 को तस्वीर शेयर की गई थी, जो वायरल पोस्ट से मिलती-जुलती है। कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें कई न्यूज़ वेबसाइट पर इससे मिलती-जुलती तस्वीरें दिखीं, जिसे 15 अप्रैल 2018 को प्रकाशित किया गया था।
विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण की मुंबई में एंटरटेनमेंट कवर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट के लिंक को भी शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। तस्वीर एडिटेड है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।