Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story: चुस्त दुरुस्त हैं गायक मीका सिंह, मौत की उड़ी अफवाह

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 08:07 PM (IST)

    Sudhu Tor Nam नाम के पेज द्वारा शेयर की गयी वायरल पोस्ट में गायक मीका सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए दावा किया गया है कि उनका निधन हो गया है। इस अफवाह की सच्‍चाई जानने के लिए विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले गूगल सर्च का सहारा लिया।

    Hero Image
    शल मीडिया में गायक मीका सिंह के निधन की उड़ी अफवाह

    नई दिल्‍ली। जागरण की वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' की फैक्ट चेक टीम ने सोशल मीडिया में गायक मीका सिंह के निधन की उड़ी अफवाह का फैक्ट चेक किया। Sudhu Tor Nam नाम के पेज द्वारा शेयर की गयी वायरल पोस्ट में गायक मीका सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए दावा किया गया है कि उनका निधन हो गया है। इस अफवाह की सच्‍चाई जानने के लिए विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले गूगल सर्च का सहारा लिया। हमें कहीं भी मीका की मृत्यु की ऐसी कोई खबर नहीं मिली। मीका सिंह एक बहुत बड़ी हस्ती हैं और यदि उनको लेकर ऐसी कोई खबर आयी होती तो मीडिया में जरूर आती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद हमने मीका के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला। यहाँ उन्होंने आज ही, यानि जून 21 को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टस शेयर की थी। इसी तरह वे ट्विटर पर भी काफी एक्टिव हैं। उन्होंने यहाँ भी आज कई पोस्ट्स ट्वीट और रीट्वीट कर रखी हैं। फेसबुक पर भी मीका की आज यानि जून 21 को की गयी पोस्ट्स देखि जा सकती हैं।

    विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल हो रही पोस्‍ट की सच्‍चाई जानने के लिए दैनिक जागरण के लिए एंटरटेनमेंट कवर करने वाली प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट, स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने विश्‍वास न्‍यूज को बताया कि मीका बिलकुल ठीक हैं। और ये पोस्ट गलत है। मीका के बिज़नेस मैनेजर ने भी विश्वास न्यूज को बताया कि ये खबर फर्जी है। मीका बिलकुल ठीक हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner