Fact Check: 'पठान' मूवी को लेकर वायरल हो रहा शाहरुख खान की अपील वाला मैसेज फर्जी है
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की मूवी पठान को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है शाहरुख खान ने कहा है कि अगर उनकी मूवी पठान फ्लॉप हो जाती है तो उनका घर बिक जाएगा।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। The Kashmir Files मूवी के बढ़ते कलेक्शन के साथ ही सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की मूवी 'पठान' को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है, शाहरुख खान ने कहा है कि अगर उनकी मूवी 'पठान' फ्लॉप हो जाती है तो उनका घर बिक जाएगा। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। इस तरह का कोई भी बयान शाहरुख खान ने नहीं दिया है।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए 'विश्वास न्यूज' ने सबसे पहले कीवर्ड से इसको सर्च किया। इसमें कोई भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करे। 'विश्वास न्यूज' ने ट्विटर एडवांस सर्च की मदद से भी शाहरुख खान के ट्विटर हैंडल पर इस तरह के बयान को तलाश किया, लेकिन कुछ नहीं मिला। ट्विटर पर 2 मार्च 2022 को उन्होंने पठान मूवी का ट्रेलर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने 25 जनवरी 2023 को फिल्म के रिलीज का ऐलान भी किया है। शाहरुख के फेसबुक अकाउंट पर भी ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
2 मार्च को jagran में छपी खबर के मुताबिक, शाहरुख खान पठान बनकर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे शाहरुख ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। मूवी में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं। फिल्म 25 जनवरी साल 2023 को रिलीज होगी।
इस बारे में 'विश्वास न्यूज' ने मुंबई में दैनिक जागरण की रिपोर्टर स्मिता श्रीवास्तव से बात की। उन्होंने कहा, शाहरुख खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। वह इस समय पठान मूवी की शूटिंग के लिए देश से बाहर गए हुए हैं। इसकी और पुष्टि के लिए स्मिता ने शाहरुख खान की टीम से संपर्क किया। शाहरुख की टीम ने भी इसे फर्जी बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।